सरकारी काम से यूपी महोबा पहुँचे हमीरपुर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मीटिंग के दौरान अचानक अचेत होकर गिर गए। जिन्हें आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ सीएमएस के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें..वाराणसी ADG ब्रज भूषण हुए घायल…
मौके पर पहुंचे आईजी, डीएम, एसपी…
फिलहाल एएसपी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। वहीं अपर एसपी के अचेत होने की सूचना मिलने पर आईजी,डीएम,एसपी, अस्पताल पहुंचे और एएसपी का हाल जाना और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
मिली जानकारी के मुताबिक हमीरपुर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार आज सुबह सरकारी काम से पुलिस कार्यालय महोबा आये थे। पुलिस कार्यालय में एसपी महोबा अरुण कुमार श्रीवास्तव के केबिन में चल रही मीटिंग के दौरान वह अचानक अचेत होकर गिर गए।
खतरे से बाहर एएसपी…
अचानक हुई घटना देख कार्यालय में हड़कम्प मच गया । आनन फानन में एएसपी महोबा आर के गौतम द्वारा उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ सीएमएस डॉ आर पी मिश्रा के नेतृत्व में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ के डी गुप्ता, नरेन्द्र राजपूत सहित डॉक्टरों टीम उपचार में जुट गई।
फिलहाल अपर पुलिस अधीक्षक खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। एएसपी के अचेत होने की सूचना पर बाँदा से आई जी के सत्यनारायण डीएम महोबा सत्येन्द्र कुमार,एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल पहुँच एएसपी का हाल जान मातहतों को जरूरी दिशानिर्देश दिए तो वही जिला अस्पताल डॉ नरेंद्र कुमार राजपूत ने बताया कि हमीरपुर से किसी सरकारी काम से महोबा आये हुए थे।
अचानक बेहोश होकर गिरे…
एसपी साहब के पास बैठे हुए थे बेहोश होकर गिर गए जिन्हें स्टाप द्वारा इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।जहाँ चेकअप किया गया तो ब्लडप्रेशर बढ़ा हुआ था और गिरने की वजह से मुंह से खून आ गया था। जिससे सिटीस्कैन के लिए भेजा गया है और ब्लडप्रेशर कंट्रोल में आ गया है।
ये भी पढ़ें..अपनी विदाई में इतना रोई दुल्हन कि आ गया हार्ट अटैक, हुई मौत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)
50