बहराइच — जांच के सिलसिले में नेपाल गई महाराष्ट्र के पुणे की पुलिस टीम बुधवार देर रात को टैक्सी से वापस बहराइच लौट रही थी।
नानपारा के निकट टैक्सी के दुर्घटनाग्रस्त होने से सवार महिला सिपाही समेत सात लोग लहूलुहान हो गए। इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राथमिक उपचार के बाद नानपारा सीएचसी से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
महाराष्ट्र के पुणे जिला अंतर्गत मार्कयार्ड थाना क्षेत्र निवासी एक व्यवसायी के यहां बीते माह नेपाल निवासी एक युवक ने नौकरी करते हुए लाखों की चपत लगा दी थी। इस मामले में व्यवसायी की ओर से केस दर्ज कराया गया था। उसी सिलसिले में नौ सदस्यीय पुलिस टीम बीते रविवार को बहराइच आई थी। टीम के तीन सदस्य नानपारा में ठहर गए थे। जबकि एक महिला सिपाही समेत छह सदस्य नेपाल चले गए थे। वहां पर विवेचना कर बुधवार देर रात को टीम टैक्सी से वापस नेपाल सीमा पार कर बहराइच लौट रही थी।
टीम को देर रात लखनऊ होते हुए हवाई मार्ग से पुणे जाना था। टैक्सी सवार टीम के सदस्य जब नानपारा-रुपईडीहा मार्ग पर सेंट पीटर स्कूल के निकट पहुंचे। तभी चालक अपना संतुलन खो बैठा। टैक्सी अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई। उसमें सवार महाराष्ट्र के पुणे निवासी पुलिसकर्मी मिलेंंद्र (54) पुत्र जयंती लाल साह, संदीप (25) पुत्र रामदास, प्रेमा (25) पुत्री सूर्यकांत, संजय पुत्र सुदामा राव, वैभव मोरे (37) पुत्र प्रमोद कुमार, संदीप गुले (36) पुत्र रामदास व चालक रेहान उर्फ सल्लू निवासी फखरपुर घायल हो गए।
सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक आरपी यादव ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सीएचसी नानपारा पहुंचाया। वहां पर मिलेंद्र, वैभव व चालक रेहान की हालत गंभीर देखकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घायल चालक ने बताया कि टैक्सी के सामने अचानक गायों का झुंड आने के चलते हादसा हुआ।
(रिपोेर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)