यूपी के सीतापुर में खैराबाद स्थित बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास द्वारा विवादित बयान सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. इस वीडियो में महंत मुस्लिम महिलाओं को अपहरण और रेप की धमकी देते नजर आ रहे हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने और आक्रोश फैलने के छह दिन बाद, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें..10 अप्रैल से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग लगवा सकेंगे बूस्टर डोज, लेकिन ये होगी शर्त
वहीं सीतापुर पुलिस ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक बयान में कहा कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और गवाहों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वीडियो में महंत को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “मैं आपको पूरे प्यार से यह कह रहा हूं कि अगर खैराबाद में एक भी हिंदू लड़की को आपके द्वारा छेड़ा गया, तो मैं आपकी बेटी और बहू को आपके घर से बाहर लाऊंगा और उसके साथ बलात्कार करूंगा.
महिला आयोग ने लिया संज्ञान
उत्तर प्रदेश के सीतापुर के एक महंत के विवादित और भड़काऊ भाषण का वीडियो सामने आने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है. आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उत्तर प्रदेश डीजीपी को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने और महंत पर मुकदमा दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की थी. इसके बाद आरोपी महंत को गिरफ्तार कर लिया है.
महंत पर एफआईआर दर्ज
बता दें कि सोशल मीडिया पर महंत बजरंग मुनि के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह अमर्यादित टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में महंत मुस्लिम समुदाय के लोगों को हिदायत देते हुए बोल रहे हैं कि अगर कोई एक हिंदू लड़की छेड़ी तो मैं खुलेआम तुम्हारे घर से बहू-बेटियों को उठाकर बलात्कार करूंगा. यह वायरल वीडियो 2 अप्रैल का बताया जा रहा है. फिलहाल महंत का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट है. महंत ने यह बयान खैराबाद स्थित शीशे वाली मस्जिद के सामने दिया था. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि जांच जारी है। प्राप्त साक्ष्य और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल महंत बजरंग मुनि के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं.
भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)