Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सीएम योगी सभी मंत्रियों के साथ संगम पहुंचे और पवित्र स्नान किया। संगम में नहाते समय सारे मंत्री खूब मस्ती करते हुए दिखे। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद सबसे आगे रहे।
MahaKumbh: मंत्रियों के साथ सीएम में लगाई डूबकी
बता दें कि भगवा वस्त्र पहने सीएम योगी ने प्रयागराज में कैबिनेट के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान का नेतृत्व किया। मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। सीएम ने पवित्र स्नान के बाद मंत्रियों के साथ मां गंगा की पूजा भी की। साथ ही नाव में सवार पक्षियों के लिए दाना फेंका। इससे पहले सीएम योगी एक विशेष नाव पर सवार होकर कैबिनेट के सदस्यों के साथ VIP घाट पर पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे। कैबिनेट के चारों ओर घेरा बनाकर जल में सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहे।
Mahakumbh 2025: कैबिनेट बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले
इससे पहले महाकुंभ मेले में आयोजित हुई योगी कैबिनेट की बैठक में अहम फैसले लिए गए। बैठक में युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट देने की योजना पर चर्चा हुई। निवेश में प्रोत्साहन देने पर भी चर्चा हुई। सरकार ने पीपीपी मोड पर तीन मेडिकल कॉलेजों के निर्माण को मंजूरी दी है। इसके साथ ही विकास के मुद्दों पर चर्चा हुई। उत्तर प्रदेश में एयरोस्पेस और रोजगार पर खास चर्चा हुई।
ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)