Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब, 35 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया अमृत स्नान

Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब, 35 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया अमृत स्नान

Mahakumbh 2025, Amrit Snan: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के उत्साह और उमंग में कोई कमी नहीं है। देश-दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु श्रद्धा और आस्था के साथ पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाने और पुण्य प्राप्ति के लिए हर रोज प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में बसंत पंचमी (Basant Panchami) के अमृत स्नान पर महाकुंभ में स्नानार्थियों की संख्या अब तक 35 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है।

Mahakumbh 2025: 34 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

बसंत पंचमी पर सोमवार को सुबह 10 बजे तक 81.24 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इसके साथ ही महाकुंभ में स्नान करने वालों की कुल संख्या 35 करोड़ को पार कर गई है। महाकुंभ के समापन में अभी 23 दिन बाकी हैं। 13 जनवरी से अब तक 34.97 करोड़ से अधिक लोग डुबकी लगा चुके हैं। उम्मीद है कि स्नानार्थियों की संख्या 50 करोड़ से ऊपर जा सकती है। बसंत पंचमी के आखिरी अमृत स्नान पर सुबह से ही करोड़ों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर स्नान करने पहुंचे। रविवार 2 फरवरी को करीब 1.20 करोड़ लोगों ने स्नान किया।

मौनी अमावस्या 8 करोड़ लोगों ने किया था स्नान

स्नान करने वालों में 10 लाख कल्पवासियों के साथ ही देश-विदेश से आए श्रद्धालु और संत शामिल थे। अब तक के कुल स्नानार्थियों की संख्या का विश्लेषण करें तो मौनी अमावस्या पर सबसे ज्यादा 8 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया, जबकि मकर संक्रांति के अवसर पर 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान किया। 1 फरवरी और 30 जनवरी को 2-2 करोड़ से ज्यादा और पौष पूर्णिमा पर 1.7 करोड़ श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई।

खुद निगरानी कर रहे सीएम

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के बाद प्रशासन अलर्ट पर है। महाकुंभ मेले में 60 हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं। भीड़ को संभालने के लिए 100 से ज्यादा नए IPS भी तैनात किए गए हैं। हेलीकॉप्टर से भीड़ पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा मेला परिसर में 2750 सीसीटीवी भी लगाए गए हैं। लखनऊ में सीएम आवास पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुबह 3 बजे से ही सीएम योगी खुद निगरानी कर रहे हैं।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

amrit snanbasant panchmiMahakumbh 2025Shahi Snan