सीएम योगी का ऐलान, बाराबंकी का महादेवा बनेगा पर्यटन स्थल

बाराबंकी–उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री वन महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए आज बाराबंकी के महादेवा पहुंचे। कार्यक्रम के अनुसार उन्होंने सबसे पहले महादेवा के लोधेश्वर मंदिर में पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की। उसके बाद भगवान शिव और मां पार्वती के पसंदीदा पेड़ों का पौधरोपण कर वन महोत्सव को को आगे बढ़ाया।

जिस जगह पर सीएम ने पौधरोपण किया उसे महादेव वाटिका नाम दिया गया है। इस दौरान सीएम योगी ने एक बार फिर यूपी से पॉलीथीन के बैन का बड़ा ऐलान भी किया। सीएम योगी का ये पूरा कार्यक्रम करीब एक घंटा 40 मिनट का रहा।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीम योगी आदित्यनाथ ने सभी को वन महोत्सव की शुभकामनाएं दीं। सीएम योगी ने कहा कि इस साल वन महोत्सव का कार्यक्रम करवाने के लिए इस जगह को इसलिए चुना गया क्योंकि विधानसभा चुनाव के दौरान मुझे यह शिकायत मिली थी कि महादेवा के साथ भेदभाव होता है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा कि मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूं कि महादेवा बहुत जल्द पर्यटन स्थल की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार अयोध्या, काशी और मथुरा का विकास कर रही है। आज वन विभाग के साथ मिलकर वृक्षारोपण की आवश्यकता को आगे बढ़ाना है। सीएम ने कहा लोगों से कहा कि सिर्फ यूकेलिप्टस लगा कर औपचारिकता न करें बल्कि आज औषधीय गुण और धार्मिक महत्ता वाले पेड़ लगाने की आवश्यकता है। सभी विभागों के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण अभियान के लक्ष्य को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि 9 करोड़ वृक्षों को लगाना ही नहीं बल्कि उनकी सुरक्षा भी करेंगे। उन्होंने कहा कि जिले के जनप्रतिनिधि देवा शरीफ में जाकर वहां के मौलवियों से मिलें और वृक्षारोपण के अभियान को पूरा करें।

( रिपोर्ट-सतीश कश्यप, बाराबंकी )

Comments (0)
Add Comment