औरैया — भाई की लंबी उम्र के लिए ये केवल दुवाएं ही नहीं मांगती बल्कि भाई के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती है बहने। कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के औरेया जिले में देखने को मिला जहां एक बहन ने अपने भाई की जान बचाने के लिए अपनी किडनी देकर उसकी जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक शहर के मोहल्ला परिहार टोला की सुनीता चौबे ने भाई रमेशचंद्र दुबे को अपनी किडनी देकर उसकी जिंदगी बचाई है। इस तरह से उसने भाई-बहन के रिश्ते को और मजबूत किया है। छोटे भाई रमेशचंद्र की दोनों किडनी खराब होने की जानकारी बहन सुनीता चौबे को लगी तो वह परेशान हो गई। डाक्टरों ने किसी और की किडनी रमेशचंद्र के न लगने की बात कही तो घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
वहीं सुनीता चौबे ने भाई की रक्षा का वचन पूरा करने का फैसला लिया।रमेशचंद्र को किडनी डोनेट करने के लिए अपने बेटे अमित, पुत्र वधू वंदना चौबे व पुत्री श्रद्धा व राधा चौबे से मशवरा किया। सभी की मर्जी से उसने किडनी देने का फैसला किया। अब रमेशचंद्र और सुनीता दोनों स्वस्थ हैं।
(रिपोर्ट-वरूण गुप्ता,औरैया)