प्रतापगढ़ — जिले के लालगंज कोतवाली के भेमौरा में हाइवे पर उस समय चीखपुकार मच गई। जब नवरात्रि के अवसर पर देवी दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओ से भरी तेज रफ्तार मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में श्रद्धालु इंटर के छात्र धीरज वर्मा की मौके पर मौत हो गई, जबकि दर्जन भर से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस हादसे में घायलों में ज्यादा संख्या महिलाओं और बच्चों की थी। हादसे के बाद मैजिक में सवार लोगो मे कोहराम मच गया। चीख पुकार सुनकर दौड़े लोगो ने बचाव कार्य के साथ ही यूपी100 और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना पर पहुची यूपी 100 और 108 एम्बुलेंस ने सभी को लालगंज सीएचसी अस्पताल में दाखिल कराया। जहा डॉक्टरों ने धीरज को मृत घोषित कर दिया, जबकि पन्द्रह घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्ताल से दो गम्भीर घायलों को प्रयागराज रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक धीरज समेत सभी घायल एक ही परिवार के जेठवारा कोतवाली इलाके के डाँड़ी गांव के रहने वाले है और नवरात्रि पर्व पर कौशाम्बी जिले में गंगा तट पर स्थित कड़ा धाम में शीतला माता के दर्शन को जा रहे थे।
जिला मुख्यालय से लगभग पैतीस किमी दूर हुए इतने बड़े हादसे के बावजूद जिला अस्पताल प्रशासन इस स्थिति से निपटने को तैयार ही नही हुआ। आप देख सकते है कि सीएमओ के सामने से ही महिला को गोद मे उठा कर इमरजेंसी में ले जाया जा रहा है। सीएमओ तो घटना की सूचना पर इमरजेंसी पहुच गए लेकिन सीएमएस जिला अस्पताल में रहते हुए भी इमरजेंसी तक पहुचने की भी जहमत नही उठाये।
ये हाल है सूबे के स्वास्थ्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ महेंद्र सिंह के जिले का तो आप खुद अंदाजा लगा सकते है कि सूबे के अन्य जिलों की क्या स्थित होगी स्वास्थ्य महकमे की। घटना के बाबत सीएमओ ने घटना की बाबत बताया कि पन्द्रह लोगो को जिला अस्पताल लाया गया जहाँ से दो लोगो को गम्भीर हालत में प्रयागराज रेफर कर दिया तो मरने वालों की संख्या दो से चार तक होने का अंदेशा जताया।
9रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)