भाई की रिसेप्शन पार्टी में डांस करते-करते थम गई युवक की सांसे, ड्रामा समझते रहे लोग, मातम में बदली खुशियां

भाई की रिसेप्शन पार्टी में डांस करते-करते थम गई युवक की सांसे, ड्रामा समझते रहे लोग, मातम में बदली खुशियां

मध्य प्रदेश में एक चौकाने वाली खबर सामने आए है। यहां बैतूल में शादी के रिसेप्शन में डांस करते-करते एक युवक अचानक गिर पड़ा। उस समय लोगों को कुछ समझ में नहीं आया। कुछ लोग इसे डांस का हिस्सा तो कुछ इसे नाटक समझ रहे थे। लेकिन कुछ देर बाद जब उसे उठाने की कोशिश की गई तो वह बेसुध था। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें..UP Eelctions 2022: सपा में शामिल हुआ देश का सबसे लंबा आदमी, जानें कितनी फीट है लंबाई

बता दें कि डांस के दौरान मौत की ये घटना शनिवार रात की है। शाहपुर क्षेत्र के खारी जामुन ढाना में 30 साल के अंतलाल उइके की मौत हो गई है। अंतलाल के चचेरे भाई सोनू कुमरे की शुक्रवार को शादी थी। शनिवार रात को रिसेप्शन रखा गया था। अंतलाल को अस्पताल भी ले गए, पर उसकी मौत हो चुकी थी। वह 3 बहनों में इकलौता भाई था। उसकी 5 साल की बेटी भी है।

भाई की शादी के रिसेप्शन में डांस करते-करते युवक की मौत

रिसेप्शन के दौरान डीजे की धुन पर सभी लाेग डांस कर रहे थे। एक चुम्मा तू हमको उधार दे दे…गाना बजा तो अंतलाल खुद को रोक नहीं पाया। वह स्टेज के नीचे ही डांस करने लगे। डांस करते-करते वह जमीन पर गिर गया। दोस्त उसके मुंह में बलून लगाकर उसे उठाते रहे…नहीं उठने पर दोस्तों ने कहा- उठ जा बहुत नाटक हो गया, लेकिन वह फिर भी नहीं उठा। इस घटना के बाद शादी की खुशियां में मातम पसर गईं। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अब कोई मौत की वजह को जानना चाहता है। इसके लिए हर किसी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस भी इस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें.. UP Chunav 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या से भरेंगे हुंकार, इतनी बार कर चुके हैं दौरा

ये भी पढ़ें..ओमिक्रॉन का ये लक्षण नजर आने पर हो जाएं सावधान, इस तरह करें बचाव

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

BetulDancedeathDJfunctionmadhya pradeshreceptionvideo viralWedding
Comments (0)
Add Comment