MP के सागर में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 9 बच्चों की दर्दनाक मौत, कई घायल

Madhya Pradesh Wall Collapse: मध्य प्रदेश के सागर जिले के एक गांव में रविवार सुबह एक जर्जर मकान की दीवार गिरने से पास में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल नौ बच्चों की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रहली विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर गांव में एक मंदिर परिसर के पास एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान सुबह साढ़े आठ से नौ बजे के बीच हुई।

10 से 15 साल के नौ बच्चों की मौत

सागर संभागीय आयुक्त वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान दीवार गिरने की घटना में 10 से 15 साल के नौ बच्चों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। रावत ने बताया कि जिलाधिकारी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री ने मुआवजे की घोषणा की मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुख जताया और प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। स्थानीय विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि जर्जर मकान के पास एक टेंट में पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था।

बुझ गए कई घरों के चिराग

उन्होंने बताया कि मकान की दीवार टेंट पर गिर गई, जिससे मिट्टी के शिवलिंग निर्माण के लिए आयोजित कार्यक्रम में भाग ले रहे कई बच्चे मलबे में दब गए। भार्गव ने बताया कि घटना में जान गंवाने वाले कई बच्चे अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे।

घर की दीवार जर्जर हो गई थी

जिलाधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि बच्चे मंदिर के पास लगाए गए टेंट में बैठे थे, तभी बारिश के कारण जर्जर मकान की दीवार गिर गई। उन्होंने बताया कि हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य की अस्पताल ले जाते समय या इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतकों की पहचान कर ली गई है

आर्य के मुताबिक हादसे में घायल दो बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, मृतकों की पहचान ध्रुव यादव (12), आशुतोष प्रजापति (15),नितेश पटेल (13), प्रिंस साहू (12), दिव्यांश साहू (12), देव साहू (12),पर्व विश्वकर्मा (10), हेमंत (10) और वंश लोधी (10) के रूप में की गई है।

ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Madhya Pradesh Child DiedMadhya Pradesh NewsMadhya Pradesh RainMadhya Pradesh Wall CollapseMP Wall Collapse Child diedSagarSagar NewsSagar Wall Collapseमध्य प्रदेश दीवार ढहनेमध्य प्रदेश बारिशमध्य प्रदेश समाचारसागरसागर समाचार