मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने मंगलवार को 85 वर्ष की आयु में लखनऊ में अंतिम सांस ली है। टंडन कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और उनके पुत्र आशुतोष टंडन ने ट्विटर पर एक पोस्ट के माध्यम से साझा की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- “बाबूजी नहीं रहे।”
ये भी पढ़ें..विकास दुबे एनकाउंटर केसः फिर से जांच आयोग गठित करेगी यूपी सरकार, टीम में ये होंगे शामिल
उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने उनके पुत्र आशुतोष टंडन से वार्ता कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।
तीन दिन का राजकीय शोक घोषित…
मुख्यमंत्री ने कहा कि “लाल जी टंडन जी के निधन से देश ने एक लोकप्रिय जननेता, योग्य प्रशासक एवं प्रखर समाज सेवी को खोया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।”
उधर, टंडन के निधन पर राज्य सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।
पीएम ने कहा लाल जी टंडन के निधन से दुखी हूं
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘श्री लालजी टंडन को समाज सेवा के उनके अथक प्रयासों के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश में भाजपा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने एक प्रभावी प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई, हमेशा लोक कल्याण को महत्व दिया। उनके निधन से दुखी हूं।’
लाल जी टंडन की कुछ महत्वपुर्ण बातें…
राज्यपाल लालजी टंडन का जन्म 12 अप्रैल 1935 को लखनऊ में हुआ
राज्यपाल लालजी टंडन ने पुस्तक अनकहा लखनऊ भी लिखी
लालजी टंडन को मुख्यता पशुपालन और गौ सेवा में रुचि थी
राज्यपाल लालजी टंडन 1978- 1984 एवं 1990 से 1996- माननीय सदस्य उत्तर प्रदेश विधान परिषद( दो बार) रहे…
1996 से 2009 माननीय सदस्य उत्तर प्रदेश विधानसभा (तीन बार )
1991 -1992 माननीय मंत्री ऊर्जा विभाग उत्तर प्रदेश
1997 से 2002 नेता सदन उत्तर प्रदेश विधान परिषद
2003 से 2007 नेता प्रतिपक्ष उत्तर प्रदेश विधानसभा
1997 से 1999 माननीय मंत्री शहरी विकास एवं जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश
1999 से 2000 एवं 2000 से 2002 माननीय मंत्री शहरी विकास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन विभाग उत्तर प्रदेश
2002 से 2003 माननीय मंत्री आवास, वित्त, शहरी विकास एवं पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश
2009 माननीय सांसद सदस्य लखनऊ
23 अगस्त 2018 से 28 जुलाई 2019 राज्यपाल बिहार
29 जुलाई 2019 से निरंतर राज्यपाल मध्य प्रदेश
ये भी पढ़ें..राजधानी लखनऊ में आज से संपूर्ण लॉकडाउन !