लखनऊ– फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की। ये मुलाकात एनेक्सी में हुई। मधुर भंडारकर ने सीएम योगी से यूपी में फिल्म को बढ़ावा देने के मुद्दे पर चर्चा की। योगी और भंडारकर के बीच करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई। मधुर ने सीएम से यूपी पर ऐतिहासिक फिल्म बनाने के मुद्दे पर चर्चा की।
बता दे कि यह मुलाकात ऐसे समय पर हुयी है जब पूरे उत्तर प्रदेश में ” पद्मावती” का जोरदार विरोध प्रदर्शन चल रहा है। ऐसे में मधुर भंडारकर से सीएम योगी की यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।
मुख्यमंत्री गोरखपुर से लखनऊ आने के बाद अपने सरकारी आवास पर मुख्य सचिव राजीव कुमार से मिले। प्रमुख सचिव गृह से भेंट के बाद उन्होंने निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर से मुलाकात की।मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास पर बाढ़ सुरक्षा परिषद् की बैठक करेंगे। इसके बाद प्रमुख सचिव उर्जा तथा प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री से भेंट का कार्यक्रम है। योगी आदित्यनाथ बाढ़ सुरक्षा परिषद् की स्थायी संचालन समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।