लखनऊ–बादशाहनगर मेट्रो स्टेशन के पास से कनक कार बाजार से चोरी हुई आठ लग्जरी कारों में से चार केजीएमयू के अलग-अलग विभाग की पार्किंग से बरामद हुईं हैं।
कनक कार बाजार में हुई चोरी के मामले में पुलिस को कई स्थानों के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज मिले थे। इस फुटेज में पुलिस को कुछ संदिग्ध दिखे थे। महानगर पुलिस ने इस मामले में दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी गईं चार अन्य कारों को बरामद करने का पुलिस प्रयास कर रही है। गैंग का लीडर और अन्य सदस्य अभी फरार हैं।
पूछताछ में दोनों ने अपने गैंग के साथ मिलकर कार बाजार से लग्जरी गाड़ियां चोरी करने की बात पुलिस को बताई। पुलिस के मुताबिक आरोपी रामजी मौजूदा समय में काकोरी इलाके में रहता है। वह पेशे से ड्राइवर है। वहीं, दीपक ठाकुरगंज इलाके में किराए के मकान में रह रहा था। वह लालबाग स्थित पूजा कार बाजार में काम करता है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।