अयोध्या–उ0प्र0 के पर्यटन मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि अयोध्या में 100 से 200 कमरें के होटल के लिए जमीन तलाश कर मुख्यालय को प्रेषित करें।
डा0 तिवारी ने कहा कि प्रदेश के सभी बड़े शहरों में पर्यटन विभाग के होटलों में रेलवें/एअर टिकट काउंटर बनाये जायें ताकि ठहरने वाले यात्रियों को होटल में ही टिकट उपलब्ध कराया जा सकें। उन्होंने कहा कि विभाग के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये। सभी शहरों के बड़े स्थानों पर, रेलवे एवं बस स्टेशनों पर होर्डिंग एवं विज्ञापन लगाये जायें, जिस पर विभाग के नम्बर एवं अन्य जानकारी होनी चाहिए। सिविल ऐवियेशन विभाग के अधिकारियों से बात करके एअर टिकट पर भी पर्यटन विभाग की जानकारी का प्रचार करें। सभी होटल अपनी विशेषताओं की जानकारी की होर्डिंग बनाकर शहर के प्रमुख स्थानों पर लगवायें ताकि शहर में आने वाले पर्यटकों को विभाग की जानकारी मिल सके।
डा. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि विभाग के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए सभी विभागों के लिए जी.ओ. जारी कर दिया जाये कि किसी भी सरकारी प्रोग्राम/इवेंट के लिए पर्यटन विभाग को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक होटल अपने यहां विजनेस को बढ़ाने के लिए कोई न कोई इवेंट आवश्य करें तथा विज्ञापन एवं होर्डिंग के माध्यम से लोगों को अवगत करायें। डा. तिवारी ने कहा कि सभी प्रबन्धक/प्रभारी अधिकारी जिले के सभी अधिकारियों से मिलकर पर्यटन विभाग के होटलों/लाॅन आदि लेने के लिए निवेदन करें ताकि व्यवसाय में वृद्धि हो सके।
प्रमुख सचिव ने कहा कि होटलों में ठहरने वाले पर्यटकों को आकर्षक पैकेज देकर उन्हें आकर्षित करें। उन्होंने कहा कि व्यवसाय में बढ़ोत्तरी के लिए विभाग के पार्क, लाॅन तथा वैंकेटहाल को अधिक से अधिक रेंट पर दें तथा खाली जमीनों को भी पार्किंग के लिए देकर व्यवसाय में वृद्धि करें।बैठक में मुख्यालय एवं प्रदेश के सभी प्रबंधक/प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।