लखनऊ- योगी के मंत्री के घर रेप पीड़िता ने बरसाए टमाटर, लगाए ये आरोप

लखनऊ– मऊ में रेप और हत्या के मामले में पीड़ित पक्ष ने गुरुवार को कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान के गौतमपल्ली स्थित सरकारी आवास के बाहर प्रदर्शन कर टमाटर फेंके। इन लोगों का कहना है कि मंत्री के प्रभाव के चलते रेप और हत्या के मामले पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। मंत्री के घर के सामने विरोध प्रदर्शन घंटों तक चला।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को पहले समझाने की कोशिश की और फिर आठ लोगों को हिरासत में लेकर हजरतगंज थाने ले गई। प्रदर्शन कर रही रेप पीड़िता और मृतक की मां ने चेतवानी दी की यदि जल्द पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी तो हम लोग ग्रामीणों के साथ मुख्यमंत्री के घर का घेराव करेंगे। मऊ के मधुबन थाना क्षेत्र के रहने वाले शख्स ने बताया कि उसकी पत्नी को अकेले पाकर गांव के प्रधान देवेन्द्र मल्ल ने कुछ माह पूर्व उससे बलात्कार किया। लोक लाज के डर से पत्नी ने उक्त बलात्कार की घटना को उसे नहीं बताया। जिसके बाद उसने उसकी पत्नी को ब्लैकमेल कर कई बार बलात्कार किया।

रेप पीड़ित मां ने बताया कि बहाने से घर में घुसकर प्रधान ने रेप किया। पीड़ित मां ने बताया कि इतना ही नही बल्कि कुछ दिन बाद उसकी बेटी को प्रधान और उसके दो साथी उठा ले गए और उसके साथ रेप कर उसकी लाश पेड़ पर लटका कर फरार हो गए। पीड़िता की माने तो उसने और उसके पति ने अपनी आपबीती जनपद के सभी बड़े अधिकारियों को बताई लेकिन मंत्री दारा सिंह के दबाव के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इतना ही नही जब हम लोग किसी भी अधिकारी के यंहा जाते है तो मंत्री के दबाव में अधिकारी हमे वहां से भी भगा देते है इसलिए आज हम विरोध प्रदर्शन करने के लिए मंत्री दारा सिंह के यंहा आये थे। वही हजरतगंज कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर आनंद शाही ने बताया कि मंत्री जी शहर से बाहर हैं। वह लखनऊ आ रहे हैं। उन्होंने फोन पर पीड़ित परिवारीजन से बात की है। उन्होंने कहा है कि लखनऊ पहुंचकर वह पीड़ित परिवारीजन से मिलेंगे और उनकी हर संभव मदद की जाएगी।

Comments (0)
Add Comment