प्रोफेसर से दोस्ती कर बुलाया घर, फिर निर्वस्त्र कर करवाया घिनौना काम, Video भी बनाया…

पुलिस दो आरोपियों को पकड़ा, महिला की तलाश जारी...
प्रोफेसर से दोस्ती कर बुलाया घर, फिर निर्वस्त्र कर करवाया घिनौना काम, Video भी बनाया…

प्रदेश में एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने प्रोफेसर से पहले दोस्ती की फिर बहाने उसे घर बुलाकर निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बना लिया। फिर इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपये मांगे।

ये भी पढ़ें..ट्यूशन पढ़ाते-पढ़ाते 7वीं की छात्रा को भगा ले गया टीचर, सदमे में घर वाले…

हालांकि प्रोफेसर ने किसी तरह वहां से भाग निकला जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। वहीं पुलिस ने चार दिन बाद आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों युवक फर्जी पत्रकार निकले। उनके पास फर्जी परिचय पत्र भी मिले है। इस मामले में आरोपी महिला की तलाश की जा रही है।

मिस काल कर प्रोफेसर को फसाया

बता दें कि यह घटना 15 फरवरी की है। जहां यूपी की राजधानी लखनऊ के साउथ सिटी में रहने वाले प्रोफेसर आदेश कुमार के बताया कि मोबाइल पर 22 जनवरी को एक मिस काल आयी। इस पर उन्होंने कॉल की तो एक महिला ने बात की। फिर वह अक्सर बात करने लगी। इसी का फायदा उठाते हुए उसने प्रोफेसर को घर बुला लिया।

पुलिस ने बताया कि घर पर महिला के अलावा गोरखपुर के खजनी निवासी सत्येन्द्र कुमार शर्मा और अयोध्या, गोसाईगंज निवासी सौरभ सिंह भी मौजूद थे। इन लोगों ने प्रोफेसर की पिटाई की, फिर बंधक बना लिया। इसके बाद दोनों ने उसे निर्वस्त्र कर दिया।

10 लाख रुपये मांगे…

फिर खुद को पत्रकार बताते हुए वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी दी। दोनों ने वायरल न करने के लिये 10 लाख रुपये मांगे। प्रोफेसर ने रुपये देने के लिये हामी भरी तो उन्हें तीन दिन में इंतजाम करने की बात कहकर छोड़ दिया गया।

पीड़ित वहां निकलते ही घर पहुंचा। तीन दिन तक वह बदनामी के डर से पुलिस से शिकायत करने नहीं गये। फिर एक दोस्त को आपबीती सुनायी तो उसने हिम्मत बंधायी। इसके बाद ही उन्होंने पीजीआई कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी।

महिला का तलाश कर रही पुलिस

उन्होंने यह भी कहा कि आरोपियों ने उनका एटीएम कार्ड व अन्य दस्तावेज भी लिये थे। साथ ही उनसे पासवर्ड पूछकर 11 हजार रुपये उसी दिन निकलवा लिये थे। फिलहाल पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि महिला की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

beaten the professor with bondageBefriended the professorcalled homelucknow newsLucknow Policemade the teacher nakedPGI policethen made disgusting work disgustingvideo was also madeVideo भी बनायापीजीआई पुलिसप्रोफेसर को निर्वस्त्र कर बनाया वीडियोप्रोफेसर को बंधंक बनाकर पीटाप्रोफेसर से दोस्ती कर बुलाया घरफिर निर्वस्त्र कर किया घिनौना कामलखनऊ न्यूजलखनऊ पुलिस
Comments (0)
Add Comment