लखनऊ — उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून के नाम पर अलग-अलग शहरों में हुए हिंसक प्रदर्शन में जमकर तोड़फोड़ की गई.इस दौरान सार्वजनिक संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया गया लेकिन ये सब करते वक्त दंगाइयों को इस बात का ज़रा भी अहसास नहीं हुआ होगा कि कभी इस नुकसान की भरपाई उनसे की जाएगी. योगी सरकार अब एक्शन में हैं और दंगाइयों से पैसा वसूलने का उसका पूरा प्लान तैयार है.
वहीं राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर 19 दिसंबर की दोपहर भड़की हिंसा में शामिल उपद्रवियों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके तहत 100 से अधिक लोगों को अभी तक नोटिस भेजी जा चुकी है. साथ ही अभी भी लोगों को चिन्हित करने की प्रक्रिया जारी है. उधर जिन परिवारों को संपत्ति जब्त करने की नोटिस भेजी गई है वो खुद को निर्दोष बता रहे हैं. हालांकि प्रशासन की तरफ से कार्रवाई का सिलसिला अभी भी जारी है.
बता दें कि पूरे प्रदेश में अब तक 10 हजार से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. वहीं लगभग 1000 लोगों की इस सिलसिले में गिरफ्तारी की जा चुकी है. साथ ही 6,000 के आसपास लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.