लखनऊ — उत्तर प्रदेश पुलिस में वेतन विसंगति, बॉर्डर स्कीम और पुलिस रेगुलेशन एक्ट में बदलाव की मांग पर अब होमगार्ड और पीआरडी के जवान भी एकजुट हो गए हैं. लखनऊ के गांधी प्रतिमा पर राज्य पुलिस कर्मचारी जन परिषद ने मांगों के लिए धरना प्रदर्शन किया.
राजधानी लखनऊ के हजरतगंज चौराहा पर जीपीओ का गांधी प्रतिमा स्थल धरनास्थल में तब्दील हो चुका था. शंख बजाते हुए सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक विभिन्न मांगों को लेकर एकजुट हुए. यूपी पुलिस में संगठन को वैधानिक दर्जा दिए जाने की मांग हो या फिर वेतन विसंगति बॉर्डर स्कीम को खत्म करने की मांग तमाम मांगों को लेकर धरना दिया गया.
वैसे तो इस धरने में उत्तर प्रदेश पुलिस के तमाम बर्खास्त हो चुके कर्मचारी ही शामिल थे, लेकिन आज इस मांग में होमगार्ड पीआरडी के जवानों के संगठन भी एकजुट हुए और उन्होंने समर्थन दिया. पुलिसकर्मियों में लंबे समय से चली आ रही मांगों को लेकर एक बार फिर लखनऊ के गांधी प्रतिमा पर राज्य पुलिस कर्मचारी जन परिषद ने मांगों के लिए धरना प्रदर्शन किया.