उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक व परास्नातक छात्रों की स्थगित वार्षिक/सेमेस्टर परीक्षाओं (examinations) की तिथि घोषित कर दी है।
ये भी पढ़ें..लखनऊःडायल 112 की बिल्डिंग 48 घंटे के लिए सील
परीक्षा विभाग के 16 मार्च से शुरू हुई परीक्षाओं ( examinations) को लॉकडाउन के चलते स्थगित कर दिया था। परीक्षा नियंत्रक प्रो एएम सक्सेना ने बताया कि छात्रों का परीक्षा शेड्यूल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। साथ ही सभी सहयुक्त कॉलेजों के प्राचार्यों को भेज दिया गया है।
ये देंखे लिस्ट…
ये भी पढ़ें..वसूली के 50 हजार रुपये लेकर फंसे दरोगा साहब…