लखनऊ–लखनऊ विश्वविद्यालय में एलएलबी पेपर लीक मामले पर बवाल बढ़ता जा रहा है। आक्रोशित छात्रों ने परीक्षा निरस्त किए जाने के विरोध में और कुलपति-शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए चौतरफा विरोध-प्रदर्शन किया।
दरअसल लखनऊ विश्वविद्यालय की एलएलबी त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के तीसरे सेमेस्टर का पेपर परीक्षा से पहले ही लीक हो गया। परीक्षा के सभी सवाल मोबाइल फोन पर नोट कराए गए। बुधवार को इस बातचीत का ऑडियो व्हाट्सएप पर वायरल होने के बाद विवि प्रशासन ने तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा रद्द कर दी। इसके साथ ही दो शिक्षकों प्रो. आरके सिंह और डॉ. अशोक कुमार सोनकर को निलंबित कर दिया। परीक्षा नियंत्रक की तरफ से डॉ. अशोक, डॉ. रिचा व अन्य के खिलाफ हसनगंज कोतवाली में सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया है। जिस परीक्षा केंद्र का मामला है, उसे स्थायी रूप से डिबार करने के साथ 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
लखनऊ विश्वविद्यालय एलएलबी (3 वर्षीय) तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा रद्द होने से भड़के छात्रों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया। विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में छात्र विधि संकाय के मुख्य गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। पहली पाली की परीक्षा देकर निकले कई छात्र भी इनके विरोध में शामिल हो गए। छात्रों के निकलने के बाद प्रदर्शनकारियों ने विधि संकाय मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। अधिष्ठाता विधि संकाय प्रो. सीपी सिंह समेत शिक्षक और कर्मचारियों को बंधक बना दिया।