लखनऊ — निगोहा के मदाखेड़ा चौराहे के पास शुक्रवार देर रात्रि को बुलेट सवार दो युवक ईंटों से लदी खड़ी ट्राली से जा भिड़े। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गयी जबकि दूसरे युवक ने उपचार के लिए ले जाते समय दमतोड़ दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों रायबरेली के बछरावां शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।
दरअसल तेलीबाग गांधी नगर निवासी सत्यशील 22 अपने पड़ोस के साथी संदीप पाल 23 के साथ शुक्रवार रायबरेली के बछरावां में एक शादी सामरोह में शामिल होने गये हुए थे। जहां से वह रात्रि करीब 11:30 बजे वह अपनी बुलेट से वापस तेलीबाग घर जा रहे थे।
इसी दौरान मदाखेड़ा मंदिर पेट्रोल पम्प के सामने हाईवे पर पहले से ही ईंट से लदी हुई ट्रॉली पीछे से जा भिड़े जिसमें संदीप पाल की मौके पर ही मौत हो गयी थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची निगोहां पुलिस ने घायल सत्यशील को उपचार के लिए ले गयी जहां रास्ते मे उसने भी दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि सत्यशील और संदीप दोनों अच्छे दोस्त थे। और तेलीबाग के खादिल शू स्टोर में साथ-साथ काम करते थे।
वहीं पुलिस ने बताया दोनो शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया है। सत्यशील के भाई आदित्य की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
उधर घटना की सूचना जैसे ही रात में घर पहुंची वैसे ही घर मे कोहराम मच गया।इसकी जानकारी होने पर मोहल्ले के भी लोग अपने घरों से निकलकर आ गए वही बड़ी संख्या में लोग निगोहा घटनास्थल भी पहुँच गये।
दो माह पहले सत्यशील की हुई थी शादी
सत्यशील 30 की शादी 22 नवंबर को सोनम के साथ हुई थी। इस घटना के बाद जब पत्नी को पति के मौत की खबर मिली तो वह बदहवास हो गई जिसको घर वालो ने किसी तरह संभाला।