यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, कई पुलिसकर्मी इधर से उधर, देखें लिस्ट…

यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, कई पुलिसकर्मी इधर से उधर, देखें लिस्ट…

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर की एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। जिसके तहत चार निरीक्षकों (inspectors) के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।

ये भी पढ़ें..यूपी पुलिस में होगी 9400 सब-इंस्पेक्टरों की भर्ती, आवेदन जल्द…

जाने किसे कहां भेजा गया?-

प्रभारी निरीक्षक कैंट रहे पवन कुमार पटेल को भेजा गया गोमती नगर विस्तार। प्रभारी निरीक्षक महिला थाना रही श्रीमती नीलम राणा को बनाया गया कैंट थाने का प्रभारी निरीक्षक।

प्रभारी निरीक्षक (inspectors) गोमती नगर विस्तार अखिलेश चंद्र पांडे को भेजा गया अपराध शाखा। अतिरिक्त निरीक्षक अपराध महिला थाना श्रीमती सुमित्रा देवी को बनाया गया महिला थाने का प्रभारी निरीक्षक।

यहां देखें लिस्ट-

police तबादला लिस्ट

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

articleSectionlucknowlucknow policemen transferredPolicemen transferred"तबादला एक्सप्रेसयूपी पुलिस तबादलालखनऊ पुलिस ट्रांसफरलखनऊ में चार निरीक्षों का तबादला
Comments (0)
Add Comment