लखनऊ — पूरे भारत में छठ का पर्व बड़े ही धूमधाम ने मनाया जा रहा है. वहीं राजधानी लखनऊ में भी छठ की छठा देखने को मिली.
छठ पर्व का आज तीसरा दिन है और डूबते सूर्य को अर्ध्य देने के लिये छठव्रतियों की भीड़ घाटों पर मौजूद रही. डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद अब छठव्रतियों को बुधवार की सुबह का इंतजार है. इस दौरान माहौल भक्तिमय नजर आया.
बता दें कि राजधानी के गोमती नदी के किनारे छठव्रतियों की काफी भीड़ रही. छठव्रतियों के लिये प्रशासन की तरफ से काफी इंतजाम भी किये गये थे. अपने सिर पर दउरा लेकर छठ घाट पर पहुंचे लोगों ने डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया. इस दौरान छठ घाट की छटा देखते ही बन रही थी.
विशेष प्रसाद से सजे सूप लिये छठव्रती घाट पर मौजूद थे. घाट पर बने वेदियों पर दीये जलते रहे और महिलाएं बाकी इंतजामों में जुटी रहीं. वहीं प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा के भी प्रबंध किये थे. छठ के मद्देनजर राजधानी में यातायात मार्ग में भी बदलाव किये गये थे. छठ घाट तक पहुंचने वाले पूरे रास्तों की श्रद्धालुओं ने साफ-सफाई की थी, ताकि किसी भी छठव्रतियों को रास्ते में तकलीफ नहीं हो.
चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व को बुधवार की सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही संपन्न हो जाएगा. इसके साथ ही 36 घंटों का छठव्रतियों का निर्जला व्रत भी पूरा हो जाएगा. बता दें कि परिवार में सुख, शांति, समृद्धि के अलावा नि:संतान महिलाएं पुत्र प्राप्ति के लिये भी छठ का पर्व करती हैं.