कोरोना के कारण बच्चों की ऑननलाइन क्लास चल रही है। इस बीच एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां ऑनलाइन क्लास में टीचर की डांट सुनने पर गुस्साई छात्रा ने ऐसा काम कर डाला जिसे सुन कर सब हैरान हैं।
ये भी पढ़ें..ड्यूटी जा रहे सिपाही की दर्दनाक मौत, 22 फरवरी को होनी थी शादी, कंधा देते वक्त भावुक हुए SSP
फेक आईडी बनाकर लोगों को भेजी अश्लील तस्वीरें
बता दें कि घटना यूपी की राजधानी लखनऊ का है। जहां छात्रा ने डांट से नाराज होकर टीचर सहित उनके घर के सभी परिवार वालों की इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फेक आईडी बना दी। इतना ही नहीं वह छात्रा इन फेक आईडी के जरिए लोगों को अश्लील मैसेज भेजती थी या फिर लोगों से अश्लील चैट कर उन्हें बदनाम करती थी।
छात्रा ने इन प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील फोटो अपलोड कर टीचर के फोन नंबर भी शेयर कर दिए थे। वहीं जानकारी होने पर टीचर ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी की रहने वाली आरोपी लड़की बीकॉम की छात्रा है। एक दिन उसकी स्कूल टीचर ने ऑनलाइन क्लास के दौरान आरोपी छात्रा को डांट दिया। छात्रा इस बात से बेहद खफा हो गई और शिक्षिका के नाम से सोशल साइट्स पर फर्जी आईडी बना दी।
छात्रा परिवार के सदस्यों के नाम भी बनाई आईडी
छात्रा ने शिक्षिका को बदनाम करने के लिए उस पर अश्लील कमेंट किए। इतना ही नहीं छात्रा ने शिक्षिका के परिवार के अन्य लोगों के नाम से भी फेक आईडी बना दी। जिसके जरिए वह सोशल प्लेटफॉर्म्स के जरिए लोगों को अश्लील मैसेज भेजती थी। इतना ही नहीं फेसबुक पेज पर नंबर डालकर अश्लील बातें करती थी।
ऐसे खुला राज
इस बारे में एसपी साइबर सेल विवेक राय के मुताबिक छात्रा, टीचर के घर वालों का फर्जी फेक अकाउंट बनाकर और उनपर अश्लील भरे एसएमएस करती थी। जिससे कि टीचर को बदनाम किया जा सके। इतना ही नहीं उनके घरवालों को भी छात्रा बदनाम करने लगी थी।
जिसके बाद टीचर ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवती को बाराबंकी से हिरासत में लिया था। हालांकि बाद में कड़ी हिदायत और जुर्माना लेने के बाद उसे वापस छोड़ दिया गया।
ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)