Lucknow के प्रतिष्ठित स्कूलों ने सीडीओ को सौंपे 25000 खादी के मास्क

लखनऊ– देश में फैले को रोना महामारी से बचाव की जंग में अब Lucknow के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी शामिल हो गई है।

यह भी पढ़ें-…जब परिवार का पेट भरने के लिए सब्जी का ठेला लेकर निकल पड़ी मासूम, देखें Video

इसके तहत जनपद Lucknow में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु खादी/सूती के मास्क बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जनपद Lucknow की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अब तक लगभग 1,35,000 मास्क तैयार किए गए हैं। जिसे विभिन्न विभागों/संस्थाओं एवं संस्थानों के द्वारा क्रय कर अपने स्टाफ एवं आम जनों को वितरित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-Lockdown में समझा महिलाओें का दर्द, लखनऊ में नीलम बांट रही सैनेटरी पैड

कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए अनएडेड प्राइवेट स्कूल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन व अन्य प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थाओं द्वारा उपायुक्त (स्वतः रोजगार), लखनऊ से विकास भवन में दिनांक 29.04.2020 को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित 25000 मास्क क्रय कर मनरेगा योजना अंतर्गत श्रमिकों एवं गरीब आम जनों में वितरण हेतु श्री मनीष बंसल, मुख्य विकास अधिकारी महोदय, Lucknow को सौपें गए हैं। योगदान देने वाले शिक्षण संस्थान निम्नवत् है-

1-अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन रु0 1.50 लाख का आर्थिक सहयोग।
2-सेन्ट जोसेफ मान्टेसरी स्कूल – रु0 0.50 लाख का आर्थिक सहयोग।
3-एस0के0डी0 एकेडमी – रु0 0.50 लाख का आर्थिक सहयोग।
4-पायनीयर मान्टेसरी स्कूल- रु0 0.50 लाख का आर्थिक सहयोग।
5-लखनऊ पब्लिक स्कूल – रु0 0.50 लाख का आर्थिक सहयोग।

इस अवसर पर श्री सुखराज बंधु उपायुक्त (स्वतः रोजगार), श्री महेंद्र कुमार पांडे, उपायुक्त (श्रम रोजगार) के साथ-साथ उपरोक्त संस्थाओं के प्रतिनिधि के रुप में श्री अनिल अग्रवाल, श्री मनीष सिंह, श्री सुशील कुमार, श्री सर्वेश गोयल एवं ब्रजेन्द्र सिंह उपस्थित थे। कोरोना के विरुद्ध जीवन की इस जंग में उपरोक्त शिक्षक संस्थाओ की इस सराहनीय एवं प्रेरक पहल का प्रशासन ने स्वागत किया।

cdokhadi masklucknow famous school
Comments (0)
Add Comment