लखनऊ पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, धरा गया शातिर जालसाज

लखनऊ–एसएसपी लखनऊ श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा जालसाजी व धोखाधड़ी करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन 420 अभियान के तहत लखनऊ पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी।

जनता के लोगो को आधार व पैन कार्ड से ऑन लाइन खाता खुलवाकर लोन पास करने का षड्यंत्र रचकर धोखाधड़ी करके लोन की धनराशि को दूसरे व्यक्ति के खाते में डलवाकर रुपये हड़प लेने वाला जालसाज ठाकुरगंज पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
थाना ठाकुरगंज पुलिस द्वारा जनता के लोगो को आधार व पैन कार्ड से ऑन लाइन खाता खुलवाकर लोन पास करने का षड्यंत्र रचकर धोखाधड़ी करके लोन की धनराशि को दूसरे व्यक्ति के खाते में डलवाकर रुपये हड़प लेने वाले शातिर जालसाज 1-अमित कुमार सिंह पुत्र गोपाल बहादुर सिंह निवासी राधेश्याम पुरवा 60 फिटा रोड थाना जानकीपुरम लखनऊ को घंटाघर के पास से धर दबोचा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना ठाकुरगंज पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही एसएसपी लखनऊ श्री कलानिधि नैथानी ने चेताया कि जनता के साथ किसी भी तरह की धोखाधड़ी करने वालो को किसी भी कीमत पर बक्शा नही जायेगा।

Lucknow police got big success
Comments (0)
Add Comment