लखनऊ — राजाधानी लखनऊ में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है।यहां चोरी न कुबूल करने पर चौकी इंचार्ज व तीन सिपाहियों ने एक किशोर को तीन घंटे तक बंधक बनाकर डंडों से पीटा, बूट से कुचला।
हालांकि मां ने पैर पकड़कर बेटे की जान की भीख मांगी तो धमकाते हुए कहा कि बेटे से कह दो कि चोरी कुबूल कर ले, नहीं तो जेल में डाल देंगे।
बता दें कि पुलिस का यह बर्बर चेहरा पीजीआई थाना की तेलीबाग चौकी में सामने आया है।यहां वृंदावन कॉलोनी निवासी एक मजदूरी की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते उनका नाबालिग बेटा भी किराए पर ई-रिक्शा चलाता था। किशोर का आरोप है कि चौकी इंचार्ज के सामने कई पुलिस वाले उस पर चोरों के साथ मिले होने और चोरी का पैसा मिलने की बात कुबूलने का दबाव बना रहे थे। एक सिपाही उसके पैरों को जूतों से रौंद रहा था। दूसरा डंडे बरसाते हुए वारदात कुबूलने का कह रहे थे।
वहीं परिजन घायल आवस्था में बच्चे को लेकर एसएसपी आवास पहुंचे और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत की। नाबालिग का आरोप है कि उस पर जबरन चोरी का जुर्म कुबूल करने का दबाव बनाया जा रहा था। फिलहाल एसपी नॉर्थ ने सीओ कैंट को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मेडिकल जांच के दौरान नाबालिग के एक पैर में सूजन की पुष्टि हुई है।