लखनऊ — राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित जीपीओ पर नर्स, वार्ड बॉय व अन्य पोस्ट के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन में 51 जिलों की नर्स, वार्ड बॉय और कर्मचारी शामिल हुए।प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि उनका तीन साल का कॉन्ट्रेक था लेकिन सभी को मेल के जरिये निकालने की बात कही जा रही है।
बता दें कि यूपी एसएसएसपी परियोंजा के अधीन 51 जिलों में 15485 लोगों को नौकरी मिली थी।बताया जा रहा है कि इस दौरान इन लोगों का तीन साल का कॉन्ट्रेक था लेकिन अचानक उन्हें मेल के जारिए नौकारी से निकाल दिया गया।जिसके बाद मंगलवार को युवा नर्स, वार्ड बॉय के साथ कर्मचारियों ने भारी संख्या में पहुंचकर हजरतगंज स्थित जीपीओ पर प्रदर्शन किया और आलाधिकारियों से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे और लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे।