लखनऊ — लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को नगर निगम की सीमा विस्तार पर योगी कैबिनेट की मुहर लग गई। नगर निगम सीमा में अब 88 गांवों को और शामिल कर लिया गया है। करीब 32 साल बाद नगर निगम का विस्तार हुआ इससे पहले 1959 में 42 और 1987 में 82 गांवों को शामिल किया गया था। 310 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र वाले नगर निगम का दायरा अब बढ़कर 568 वर्ग किलोमीटर हो गया है।
बता दें कि शामिल किए गए गांवों की आबादी 2,69,464 आंकी गई है। इन गांवों की आबादी 588 से लेकर 15658 तक है। नगर निगम ने सर्वे के आधार पर आबादी का आकलन किया था। सुलतानपुर रोड के 14 गांव, सीतापुर रोड के 15 गांव,रायबरेली रोड के सात गांव, कुर्सी रोड के दस गांव, फैजाबाद रोड के बीस गांव, कानपुर रोड के आठ गांव, मोहान रोड के दो और हरदोई रोड के छह गांव शामिल किए गए हैं।
पूरब दिशा में ग्राम – उत्तर धौना, गणेशपुर रहमानपुर, सेमरा, शाहपुर, सराय शेख, टेराखास, लौलाई, निजामपुर मल्हौर, हासेमऊ, भरवारा, लोनापुर, चंदियामऊ, भैसोरा, खरगापुर, हुसेडिय़ा, मकदूमपुर, मलेसेमऊ, बाघामऊ, मस्तेमऊ, अरदौना मऊ, सरसवां, अहमामऊ, चककंजेहरा, माढरमऊ खुर्द, माढरमऊ कलां, हसनपुर खेवली, यूसुफनगर, हरिहरपुर, मलाक, घुसवलकलां, देवामऊ, मुजफ्फुरनगर, घुसवल, निजामपुर मझिगवां, सोनई कजेहरा, बरौना, सेवई तथा बरौली खलीलाबाद
पश्चिम दिशा में ग्राम – कलिया खेड़ा, अलीनगर सुनहरा, सदरौना, सरोसा भरोसा, नरौना, सलेमपुर पतौरा, सिकरोरी, लालनगर, महिपतमऊ, सरायप्रेमराज तथा मौरा
उत्तर दिशा में ग्राम – जेहटा, सैथा, अलीनगर, नरहरपुर, घैला, अल्लूनगर डिगुरिया, ककौली, मुतक्कीपुर, रायपुर, भिठौली खुर्द, मोहिउद्दीनपुर, खरगपुर जागीर, तिवारीपुर, मिर्जापुर, सैदपुर जागीर, रसूलपुर कायस्थ, अजनहर कलां, मिश्रपुर, गुडम्बा, बरखुरदारपुर, आधार खेड़ा, बसहा, दसौली, रसूलपुर सादात, मोहम्मदपुर मजरा, नौबस्ता कलां, गोयला तथा धावा।
दक्षिण दिशा में ग्राम – बिरूरा, हरिकंश गढ़ी, पुरसेनी, कल्ली पश्चिम, अलीनगर खुर्द, अशरफ नगर, रसूलपुर इठुरिया, बिजनौर, नटकुर, मीरानपुर पिनवट, अमौसी तथा अनौरा को सम्मिलित किए जाने का प्रस्ताव है।