लखनऊ –चारबाग से मुंशीपुलिया के बाद अब लखनऊ मेट्रो का ट्रायल रन ट्रांसपोर्टनगर से अमौसी होते हुए एयरपोर्ट तक शुरू हो गया। शनिवार सुबह एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने पूजा पाठ के बाद ट्रेन को रवाना किया। जिसके बाद मेट्रो ट्रेन एयरपोर्ट से 100 मीटर दूर स्थित स्टेशन तक पहुंची।
बता दें कि अभी तक ट्रेन का ट्रायल रन प्राथमिकता सेक्शन के अलावा चारबाग से मुंशीपुलिया के बीच ही हो सका था। ट्रांसपोर्टनगर से आगे एयरपोर्ट तक करीब 2.5 किमी में ट्रायल रन होना बाकी था।मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को टॉवर वैगन मशीन से ट्रैक पर ट्रांसपोर्टनगर से एयरपोर्ट के बीच सिग्नल सिस्टम और ओएचई की जांच कराई गई। जांच में पूरा सिस्टम ठीक मिला। इसके बाद ट्रायल के लिए सही करार दिया गया।
मेट्रो के अधिकारियों का कहना है कि अभी ट्रांसपोर्टनगर से चारबाग के बीच ही ट्रेन चल रही है। जबकि रेडलाइन की शुरुआत एयरपोर्ट स्टेशन से होती है। शनिवार के ट्रायल के बाद लखनऊ मेट्रो की ट्रेन सभी 21 स्टेशनों को कवर कर रही है।