लखनऊ मेट्रो ने प्रतिभागी विजेताओं को किया पुरस्कृत

लखनऊ–उत्तर प्रदेश लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर विगत 25 दिसम्बर 2019 से चले आ रहे विभिन्न प्रतियोगिताओ का शाम 7 बजे हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर इसका समापन हो गया|

मेट्रो ने शहरवासियों के लिए कई प्रतियोगिताओं को अपने यहा आयोजित की थी | इसमें स्कूली छात्र-छात्राएं,छोटे बच्चे,गृहणी महिलाओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया | प्रतियोगिता में जैसे ड्राइंग,गायकी,पेंटिंग,डांस,साथ ही लखनऊ मेट्रो ने लखनऊ वासियों से लखनऊ मेट्रो के लिए कविता,स्टोरी पर भी लोगो के विचार डाक एवम मेल के द्वारा मांगे थे |

इसके सन्दर्भ में यूपीऍमआरसी के पास कुल 100 से ज्यादा लोगो ने अपनी रचनाएं भेजी |जिसमे प्रत्येक श्रेणी में 5 विजेताओ को प्रबंध निदेशक श्री कुमार केशव ने सभी प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया|

ड्राइंग में प्रथम स्थान पाने वाले कुमारी अग्रिमा मिश्रा,निबंध में प्रथम स्थान पर कुमारी नमिता और कविता में प्रथम स्थान पर रहे श्री श्याना त्रिपाठी और स्टोरी में अरिहंत कपूर प्रथम स्थान पर रहे और अन्य द्वितीय से पांच स्थान वाले विजेताओ को भी पुरुस्कृत किया |

Lucknow Metro rewarded
Comments (0)
Add Comment