लखनऊ–यूपीऍमआरसी ने कल निर्भया की याद में लखनऊ मेट्रो के हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर रेड ब्रिगेड फाउंडेशन के साथ निर्भया को श्रधांजलि दी। इस दौरान रात का उजाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
महिलाओ के अधिकारों,शास्क्तिकरण,और महिलाए पूरी निर्भीकता के साथ समाज में पुरुष के साथ कदम से कदम बढ़ा कर चले इसको लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे हजरतगंज मेट्रो स्टेशन के बाहर दिये प्रजलित किये गए जिसमे आम लोगो के साथ मेट्रो और रेड ब्रिगेड टीम ने दिये जलाकर श्रधांजली दी और निर्भया के साथ जो दुर्दांत घटना आज से 7 साल पहले दिल्ली में घटी थी वो दुबारा और किसी नारी के साथ ना हो ऐसे शरारती तत्वों से कैसे निपटाना है।
रेड ब्रिगेड के अध्यक्षा श्रीमती उषा विश्वकर्मा ने वहा पर मौजूद छात्राओ एवम महलिओं को आत्मरक्षा के बारे भी बताया। साथ ही महिलाओं पर हो रहे हिंसा के ऊपर एक नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया। बता दे की हजरतगंज मेट्रो स्टेशन के बाहर लोगो की काफी भीड़ भी इकठ्ठा थी जिसमे वहां कुछ युवक युवतियों ने कविता भी पढ़ी जिसमे गोरखपुर की शालनी और लखनऊ के मोहम्मद अहमद ने निर्भया को याद करते हुए कविता पढ़ी।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक श्री कुमार केशव ने कहा की लखनऊ मेट्रो के अन्दर महिलाए व सभी वर्ग के लोग पूरी तरह से सुरक्षित यात्रा कर रहे है और साथ में उन्होंने बताया की महिलाओं के प्रति जो अपराध आज समाज के सामने आ रहे है हम सबको मिलकर इसको पूरी प्रबलता के साथ रोकना होगा ताकि दुबारा किसी और के साथ ऐसा न हो।