लखनऊः अव्यवस्था देख महापौर का चढ़ा पारा, अधिकारियों को लगाई फटकार

लखनऊ–लखनऊ महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने जोन आठ के शारदानगर द्वितीय वार्ड के स्थानीय नागरिकों द्वारा लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए औचक निरीक्षण किया। 

महापौर ने मौके पर पहुँचकर पार्षद राम नरेश रावत जोनल अधिकारी विनय कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता अमरनाथ, जोन के अन्य अधिकारियों समेत सफाई के लिए जिम्मेदार कार्यदायी संस्था ए टू ज़ेड के ठेकेदार को भी मौके पर बुलाया। पार्षद रामनरेश रावत ने बताया कि सम्पूर्ण वार्ड में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। कूड़े के ढेर, गंदगी एवं बदबू के कारण क्षेत्रीय नागरिक को मुश्किलों के साथ साथ संक्रमित बीमारियों का भी खतरा बना रहता है।

महापौर ने सैनिक ढाबा निकट स्थित अंबे मार्बल के बगल में स्थित भूखंड के आगे गंदगी एवं अतिक्रमण देख सफाई निरीक्षक राजेश कुमार को फटकार लगाते हुए तत्काल सफाई करवाने एवं अतिक्रमण करने वाले आरा मशीन मालिक सुफियान एवं फैब्रिकेटर को चालान नोटिस भेजने का आदेश दिया। महापौर ने जोनल अधिकारी विनय प्रताप सिंह को भूखण्ड मालिक के साथ ही बड़ी मात्रा में सड़क पर  मार्बल रखने वाले गायत्री मार्बल को नोटिस देने के साथ ही एक दिन के भीतर मार्बल हटाने के निर्देश दिए। महापौर ने जलकल के अधिशासी अभियन्ता डी० एन० यादव को फ़ोन कर समस्या के तत्काल निवारण के आदेश दिए।

रुचिखण्ड, शारदा नगर में सड़क किनारे लगभग सौ मीटर तक फैली गंदगी को देखकर महापौर ने जोनल अधिकारी विनय प्रताप सिंह से रोष प्रकट करते हुए पड़ाव घर की हदबन्दी बनाने के साथ ही वहाँ से प्रतिदिन कूड़ा उठाने सम्बन्धी निर्देश दिए। रजनी खण्ड निवासियों ने बताया कि 8/301 निवासिनी अर्चना सिंह सरकारी भूमि पर कब्ज़ा कर वहां पर अपना व्यवसाय खोल रखा है जिस पर महापौर ने जोनल अधिकारी को अतिक्रमण हटाने को कहा।

Comments (0)
Add Comment