लखनऊ — उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तैयार। नवाबों के शहर लखनऊ में मेयर पद की दौड़ में शामिल आम आदमी पार्टी की उम्मीचदवार किसी खास आदमी से कम नहीं हैं। पार्टी ने यहां से करोड़पति उम्मीडदवार पर दाव लगाया है। हम बात कर रहे हैं आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी प्रियंका माहेश्व री की। जिन्होंने रविवार को अपना पर्चा दाखिल किया है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी की ओर लखनऊ के महापौर पद की दावेदारी ठोंकने वाली प्रियंका माहेश्वररी हाइली क्वादलिफाइड हैं। माहेश्व री पोस्टौग्रेजुएट हैं।2009 में इन्होंयने राजा बलवंत सिंह कॉलेज, आगरा से मास्टर आफ बिजनेस एडमिनस्टे्रशन (एमबीए) की शिक्षा प्राप्त की है। इसके अलावा प्रियंका माहेश्वेरी की ओर से दिये गये हलफनामे के अनुसार उनके पास लगभग 1.89 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है। चल संपत्ति में आईडीबीआई बैंक में 6016 रुपए, सिडिकेंट बैंक में 23,814.02 रुपए तथा एसबीआई के पीपीएफ एकाउंट में 8,46,633 रुपए जमा हैं। इसके अलावा 10 लाख रुपए की एलआईसी, एचडीएफसी लाईफ इंशोरेंस में 12 लाख रुपए प्रतिवर्ष की तीन पॉलिसी हैं।
उनके 2014 मॉडल की एक्टिवा स्कूटी है। इस गाड़ी की कीमत 40,000 रुपए बताई गई है। वहीं पति गौरव माहेश्वरी के पास महिंद्रा एक्सयूवी है जिसकी कीमत 10,25,000 रुपए बताई गई है। इसके अलावा पति के पास मारूति डिजायर, कीमत 4,10,000 रुपए तथा एक्टिवा स्कूटी कीमत 35,000 रुपए है।यही नहीं प्रियंका माहेश्वीरी को गहनों का भी काफी शौक है उनके पास 5,10,000 रुपए कीमत का 170 ग्राम सोना, 36 हजार रुपए कीमत की 900 ग्राम चांदी के आभूषण हैं।
इसके अलावा प्रियंका के पति के पास 40 ग्राम सोना जिसकी कीमत लगभग 1,20,000 रुपए है तथा 50 ग्राम चांदी जिसकी कीमत लगभग 2,000 रुपए है के आभूषण हैं। वहीं पुत्री पलाक्षी माहेश्वरी के पास भी 66 हजार रुपए कीमत की 22 ग्राम स्व7र्ण आभूषण हैं।इस प्रकार से प्रियंका के पास कुल 31,29,071.02 रुपए तथा पति के पास 1,19,93,125.32 रुपए की चल संपत्ति है। जबकि पुत्री के नाम 2,47,261.71 रुपए की संपत्ति है। परिसंपत्ति के अनुसार प्रियंका के पास कुल 1,53,69,458.05 रुपए की संपत्ति है।वही उन्य प्रत्याशियों की बात की जाए तो यह आकड़ा सबसे ज्यादा है।