लखनऊ – कानपुर से लखनऊ तक रेल सफर करने वाले यात्रियों को पांच नवबंर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि रेलवे प्रशासन लखनऊ-कानपुर रेलखंड के अजगैन स्टेशन पर सिग्नल प्रणाली को बेहतर करने के लिए नॉन इंटरलाकिंग का काम करेगा। इसके चलते लखनऊ से कानपुर के बीच चलने वाली 28 ट्रेने पांच नवंबर को निरस्त रहेंगी। कानपुर जाने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस और वरुणा एक्सप्रेस पांच को लखनऊ आकर निरस्त हो जाएगी।
दरअसल रविवार को होने वाले काम के चलते दैनिक यात्रियों का लोड कम होगा। इसके बावजूद हजारों यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान आठ मेल एक्सप्रेस ट्रेनें, दो पैसेंजर और 18 मेमू निरस्त रहेंगी। जबलपुर से लखनऊ आने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस और 12522 एर्नाकुलम-बरौनी राप्तीसागर एक्सप्रेस उन्नाव-बालामऊ-आलमनगर होकर लखनऊ आएगी। मुंबई-लखनऊ पुष्पक एक्सप्रेस बीच रास्ते 50 मिनट, कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस 30 मिनट, गोरखपुर-त्रिवेंद्रम राप्ती सागर एक्सप्रेस और बरौनी-ग्वालियर मेल 50 मिनट खड़ी रहेगी।
जबकि ट्रेन संख्या 15205 चित्रकूट एक्सप्रेस शाम 5:30 की जगह 7:30 बजे रवाना होगी। ट्रेन 64255 लखनऊ जंक्शन-कानपुर मेमू शाम 6:30 की जगह 7:45 बजे, 64211 लखनऊ-कानपुर मेमू शाम चार के स्थान पर शाम सात बजे और 22122 लखनऊ-एलटीटी एसी सुपरफास्ट शाम 4:20 की जगह शाम 7:20 बजे रवाना होगी। वहीं 14266 जनता एक्सप्रेस देहरादून से छह व सात को रवाना नहीं होगी। यह टे्रन सात और आठ नवंबर को वाराणसी के लिए लखनऊ नहीं आएगी।