लखनऊः 24 घण्टे के भीतर दर्जन भर से अधिक लोगों के खाते से हैकरों ने उड़ाए लाखों रुपये

लखनऊ — राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में बीते 24 घंटे के भीतर हैकरों ने एक दर्जन से अधिक लोगों को निशाना बनाते हुए उनके खाते से लाखों रुपए की नगदी उड़ा दी ।

फोन पर सन्देश आने व जानकारी होने पर 14 लोगों ने स्थानीय थाने में जाकर लीखित तहरीर दी । फिलहाल पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।

बता दें कि कृष्णानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिपेट कालोंनी में रहने वाली व पेशे से अध्यापिका कमला ने बताया कि उनके खाते से हैकरों ने 10 बार में एक लाख रुपए उड़ा दिए जिसकी जानकारी उन्हें फोन पर सन्देश के माध्यम से मिली । वही पेशे से ठेकेदार व बाराबिरवा निवासी राम प्रकाश ने बताया कि हैकरों ने उनके खाते से सात बार में 70 हजार रुपए उड़ा दिए । पेशे से अध्यापिका व कानपुर रोड स्थित सेक्टर-डी-1 निवासी दीपाली खनान ने बताया कि एचडीएफसी बैंक आशियाना में उनका बचत खाता है जिससे पांच बार में हैकरों ने 50 हजार रुपए पार कर दिए ।

कानपुर रोड सेक्टर-डी कृष्णानगर के रहने वाले विक्रम ने बताया कि हैकरों ने चार बार में उनके खाते से 40 हजार रुपए उड़ा दिए जिसकी जानकारी उन्हें फोन पर सन्देश आने पर हुई । पूरन नगर निवासी अजित वर्मा ने बताया कि हैकरों पांच बार में उनके खाते से 50 हजार रुपए उड़ा दिए । वही आदेश सिंह ने बताया हैकरों ने पांच बार में उनके खाते से 50 हजार रुपए उड़ा दिए । विशाल ने बताया कि हैकरों ने उनके खाते से दो बार में 20 हजार रुपए उड़ा दिए । पेशे से ठेकेदार व बाराबिरवा बरगवां निवासी शिवम सिंह ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक मौरावां उन्नाव में उनका खाता है हैकरों ने दो बार में उनके खाते से 20 हजार रुपए उड़ा दिए ।

वहीं पेशे से अध्यापिका ज्योति शुक्ला ने बताया कि हैकरों ने उनके खाते से 25 हजार रुपए उड़ा दिए । केशव प्रसाद मौर्या ने बताया कि हैकरों ने उनके खाते से 20 हजार रुपए उड़ा दिए । अर्चना ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक नागपुर में उनका बचत खाता है , हैकरों ने उनके खाते से 13 हजार रुपए उड़ा दिए । वही माया देवी का आरोप है कि ने उनके खाते से 25 हजार रुपए उड़ा दिए । तहरीर देने थाने गई तो पुलिस ने बहाना बनाकर बैरंग वापस कर दिया । सभी पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में जुटी है ।

(रिपोेर्ट-अंशुमान दुबे,लखनऊ)

Comments (0)
Add Comment