लखनऊः राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बांधी राखी

लखनऊ — उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में गुरुवार को 73 वां स्वतंत्रता दिवस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हर्षोल्लास से मनाया गया। यूपी के सीएम योगी ने विधानभवन पर तिरंगा फहराया।

इसके अलावा विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों और शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है और शहीदों को श्रध्दांजलि दी गयी।

वहीं झंडा रोहण और परेड में शामिल होने के बाद योगी आदित्यनाथ राजभवन पहुंचे। यहां उन्होंने लगभग एक घंटा बिताया। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने योगी के माथे पर तिलक किया और उनकी कलाई पर रक्षासूत्र बांधा। आनंदीबेन ने योगी को आशीर्वाद दिया। राज्यपाल ने योगी को मिठाई खिलाई और उनके सफलतम कार्यकाल की कामना की। 

इधर राखी बंधवाने के बाद योगी ने राज्यपाल को गिफ्ट दिया। योगी ने राज्यपाल को पर्यटन विभाग की एक पुस्तक भी भेंट की। लगभग एक घंटे साथ बिताने के बाद योगी राजभवन से बाहर निकले। बता दें कि यह पहला मौका है जब किसी राज्यपाल ने यूपी सीएम को राखी बांधी है।

Comments (0)
Add Comment