लखनऊः’आम महोत्सव’ में भड़का किसान,जमकर काटा हंगामा

लखनऊ —  यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आम महोत्सव का उद्घाटन करने गए सीएम के भाषण के दौरान एक किनान भड़क उठा और हंगाम करने लगा। इससे वहां हड़कंम मच गया। किसान आम की कीमतों को लेकर नाराज था। 

दरअसल उन्नाव के इस किसान का नाम अनिल कुमार मिश्रा बताया जा रहा है। किसान अनिल का कहना है कि मंडी में आम तीन रुपए किलो के हिसाब से बिक रहा है।जबकि पिछले साल जहां आम 800 रुपए कैरेट के हिसाब से बिक रहा था, वहीं इस साल 300 रुपए कैरेट के हिसाब से बिक रहा है।

छठे आम महोत्सव का CM ने किया आगाज, ‘योगी आम’ पर टिकी सबकी नजर

वहीं मंच पर उपस्थित सीएम योगी उसे शांत रहने का इशारा करते रहे।लेकिन किसान के इस रवैये से वहां मौजूद प्रशासन में हड़कंप मच गया। सीएम के ओएसडी अभिषेक प्रकाश को भी दखल देना पड़ा। सभागार में पीछे की तरफ पुलिस नहीं थी।जब तक पुलिस पहुंची किसान अपनी पीड़ा को जोर-जोर से रखता रहा। बाद में पुलिस उसे पकड़कर बाहर ले गई। 

Comments (0)
Add Comment