लखनऊःअफवाहों पर न दें ध्यान,सुरक्षित है खसरा और रूबेला का टीका-डीएम

लखनऊ  —  राजधानी के डीएम कौशल राज शर्मा ने गुरुवार को खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान में लोगों से सहयोग करने की अपील की है.

इस दौरान लखनऊ डीएम ने कहा खसरा और रूबेला टीकाकरण पूरी तरीके से सुरक्षित है, लिहाजा लोग बिना किसी शंका के इस अभियान में शामिल हो सकते हैं.

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से खसरा और रूबेला का टीका लगने से बच्चों के बीमार होने की सूचना सोशल नेटवर्किंग साइट पर नजर आ रही थी, जिसको लेकर टीकाकरण अभियान में भ्रम की स्थिति थी. ऐसे में लखनऊ डीएम कौशल राज शर्मा ने इस भ्रम को मिटाने के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि यह टीकाकरण पूरी तरीके से सुरक्षित है और अब तक लखनऊ में 50,000 से अधिक बच्चों को टीकाकरण किया जा चुका है, जिसमें से एक भी अप्रिय घटना नहीं हुई है.

बताते चलें खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान 9 राज्यों में में बड़े स्तर पर चल रहा है. टीकाकरण अभियान के तहत नव वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों को टीका लगाया जाता है. इस अभियान के तहत अभी तक 13 करोड़ 40 लाख बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है, वहीं अगर लखनऊ की बात करें तो 2 दिन में 50,000 बच्चों का टीकाकरण किया गया है.

Comments (0)
Add Comment