लखनऊः राजधानी में नहीं थम रहा हत्याओं का सिलसिला

अकेले सितंबर महीने में कई वारदातों को अंजाम दिया गया। सितंबर में हर दूसरे दिन फायरिंग की घटना हुई है...

लखनऊ — उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा ।अकेले सितंबर महीने में कई वारदातों को अंजाम दिया गया।ताजा मामला लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामदासपुर गांव का है जहां आज सुबह 6:30 बजे गांव के ही रहने वाले रामगोविंद उम्र 50 वर्ष की लाश गांव में ही खेत मैं पड़ी मिली।

लाश की सूचना मिलते ही गांव में खबर आग की तरह फैलने लगी जिसके बाद गांव के लोग खेत में इकट्ठे हो गए परिजनों ने जानकारी पुलिस को दी। पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दीया  परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी। वहीं पुलिस के आला अधिकारी का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

एक तरफ प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे दूसरी तरफ हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है ताजा मामला लखनऊ के बंथरा क्षेत्र का है जहां पर आज सुबह लगभग 6:30 बजे गांव के ही रहने वाले राम गोविंद यादव खेत में लाश मिली।

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस के आला अधिकारी हत्या हत्याकी बात से इंकार कर रहे हैं लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही रिपोर्ट के आधार पर जांच करने की बात कर रही हैं।वहीं मृतक के छोटे भाई  बाल रूप यादव ने बताया मेरे भाई की हत्या हुई है मेरे भाई के साथ सुरेश था जो घटना के बाद से फरार है।

गौरतलब है कि अगर राजधानी लखनऊ में अपराध की बात करें तो पुलिस का डर अपराधियों में नजर नहीं आ रहा है। अकेले सितंबर महीने में कई वारदातों को अंजाम दिया गया। सितंबर में हर दूसरे दिन फायरिंग की घटना हुई है। जिसकी वजह से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

(रिपोर्ट-भरत सेठी,लखनऊ)

crimelucknownews
Comments (0)
Add Comment