उत्तर प्रदेश में भले ही संक्रमण कम हो गया हो लेकिन प्रशासन की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। वहीं राजधानी लखनऊ में होम आइसोलेशन में लोगों को जो दवाइयों (medicines) की किट उपलब्ध करवाई जा रही है उसमें भी आधी अधूरी दवाइयां उपलब्ध है ।
ये भी पढ़ें..फ्लाइट में कपल सरेआम कर रहा था ‘अश्लील’ हरकत, एयर होस्टेस ने जो किया…
बता दें कि वार्ड में दवाइयों (medicines) के वितरण की जिम्मेदारी पार्षदों को दी गई लेकिन दवाइयों की अधूरी किट देखकर पार्षद भी नाराज नजर आ रहे हैं और दवाइयों (medicines) की जो किट प्रशासन से भेजी गई है उसको वापस करने की बात कर रहे हैं। यहा नहीं कई पार्षद इस दवाओं की किट को वापस भी कर चुके है पार्षद रईस अहमद का कहना है जब दवाओं की ज़रूरत थी तब दी नही और अब दवाए दी जा रही है वो आधी अधूरी ।
ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)