लखनऊ — लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस का कार्यक्रताओं में जोश फरने के लिए प्रियंका गांधी सोमवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में मेगा रोड शो कर रही है.दरअसल कांग्रेस महासचिव पद के साथ पूर्वी यूपी की कमान संभालने वाली प्रियंका गांधी पहली बार लखनऊ आ रही हैं.
इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पश्चिमी यूपी के प्रभारी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद होंगे. वहीं लखनऊ में प्रियंका के स्वागत के लिए कांग्रेस दफ्तर को फूलों से दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. साथ ही प्रियंका-राहुल के बड़े बैनर लगाए गए हैं.
बता दें कि रोड़ के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाधी पार्टी दफ्तर में नहीं बल्कि ताज होटल में रुकेंगी. वह होटल से कांग्रेस मुख्यालय जाएंगी और पार्टी के नए और पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक सोमवार को हो रहा रोड शो करीब 9 घंटे का होगा.
रोड शो एयरपोर्ट से लेकर कांग्रेस के पार्टी दफ्तर तक का होगा, जिसमें तकरीबन 3 दर्जन जगहों पर उनका स्वागत किया जाएगा. प्रियंका गांधी लगभग हर चौक-चौराहे पर बने महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण करते हुए आगे बढ़ेंगी.
वहीं पहले दिन रोड शो और साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद देर शाम को राहुल गांधी दिल्ली रवाना हो जाएंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया 13 फरवरी को वापस लौटेंगे, जबकि सबसे आखिर में प्रियंका गांधी 14 फरवरी को अपने 4 दिनों के दौरे के बाद दिल्ली लौटेंगी.