देश के साथ साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी तेजी से बढ़ रही है। हालात धीरे धीरे भयावह होते जा रहे है। लखनऊ कलेक्ट्रेट को दो दिन के लिए बन्द कर दिया गया है। यहां पर कई कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के कारण यह निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़ें-165 साल बाद ऐसा संयोग, पितृपक्ष के 1 महीने बाद आएगी नवरात्र
इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर का सैनिटाईजेशन किया जाएगा।बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 77 लोगों की मौत हो चुकी है, राज्य में अब तक इस महामारी की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या 2585 पहुंच गया है. वहीं संक्रमण के 4336 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,62,434 पहुंच गई है. इनमें 1,09,607 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 50,242 है.
राजधानी लखनऊ में 7170 एक्टिव केस हैं. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपरोक्त आंकड़ों की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. कल, एक दिन में 93,774 सैम्पल्स की जांच की गई. इस तरह कोविड-19 टेस्टिंग में यूपी ने 39 लाख का आंकड़ा पार करते कर लिया है. प्रदेश में अब तक 39,66,448 सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है. उत्तर प्रदेश देश का सबसे ज्यादा कोरोना टेस्टिंग करने वाला राज्य है.
कोरोना से बीते 24 घंटों में इन जिलों में हुईं 77 मौतें-
गाजियाबाद में 14, कानपुर नगर में 12, बलिया में 6, प्रयागराज में 5, वाराणसी में 3, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अयोध्या, संतकबीर नगर, उन्नाव, मुजफ्फरनगर, संभाल, फिरोजाबाद, भदोही में 2-2, झांसी, जौनपुर,देवरिया, शाहजहांपुर, बस्ती,सुल्तानपुर, महाराजगंज, चंदौली, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फर्रुखाबाद, औरैया, कानपुर देहात, बलरामपुर में 1-1 मरीज की मौत हुई है.