लखनऊ- 2 दिन बाद सीएम योगी करेंगे आलमबाग बस टर्मिनल का उद्घाटन

लखनऊ– प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वत्रंत देव सिंह ने आलमबाग बस अड्डे को इसी महीने राष्ट्र को समर्पित करने की घोषणा की। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी 12 जून को करेंगे।यह शुभारंभ सुबह करीब 10 होगा। बस अड्डे के मुआयना करने के बाद यह जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि सभी नागरिकों के आधुनिक संसाधन से लैस परिवहन सुविधा देना हमारी जिम्मेदारी है।

पहले दौर में 750 बसों का संचालन,जिसमें महिलाओ के लिए 50 पिंक बसें होंगी। बाद में, 1000 नई बसों को भी जोड़ा जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए एसी वेटिंग हाल, ठहरने के लिए होटल,शॉपिंग मॉल में सफर के दौरान मनोरंजन का ख्याल रखा गया है। 235 करोड़ की लागत से बने बस अड्डे में 125 कमरे का लग्जरी होटल,6 स्क्रीन सिनेमाहाल, शॉपिंग मॉल के अलावा पार्किंग की व्यवस्था की भी विशेष सुविधा है।

बस अड्डे के बारे में जाना

परिवहन मंत्री ने अफसरों आलमबाग बस अड्डे के नाम की चर्चा की। अफसरों ने बताया कि यहां रानी आलमआरा का महल की वजह से आलमबाग नाम पड़ा। इससे पहले भी आलमबाग बस अड्डा था पर बीएसपी कार्यकाल में डॉ. भीमराव अम्बेडकर बस स्टेशन नामकरण हुआ था। यहां से चलने वाली बसों के लिए आलमबाग डिपो में बना हुआ है।

मंत्री को मिली कई खामियां

आलमबाग बस अड्डे में दौरा करने पहुंचे परिवहन मंत्री ने प्लेटफार्म से सटी दीवार में पानी के रिसाव को गम्भीरता से लिया। उन्होंने जल्द दुरुस्त करने को कहा। इसके बाद वो गेट से सटी आलमबाग मेट्रो बस स्टेशन की दीवार के प्लास्टर उखड़ने की फटकार शालीमार के अफसरों को दी।

गड्डों की सड़क को पाटने के लिए ऊर्जा मंत्री से बात की

आलमबाग बस अड्डे के दोनों तरफ सड़क पर भूमिगत बिजली केबिल का कार्य चल रहा है। महीनों से कार्य जारी है। यहां बड़े-बड़े गड्ढे में आवागमन बाधित होता है। उन्होंने मंत्री से बस अड्डा के शुभारम्भ की तिथि बताकर दुरुस्त करने की गुजारिश भी की। जिससे बसों के आने-जाने के दौरान जाम की स्थिति न रहे।

आलमबाग के बस स्टेशन का 12 तारीख को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन कर सकते हैं इसके लिए कल परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने यह कहा था यह जो कमियां रह गई हैं वह कमियां जल्दी ही दूर करके बस अड्डा जनता के लिए चालू कर दिया जाएगा जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों द्वारा कराया जाएगा पूरे बस अड्डे में अत्याधुनिक चीजें लगाई गई हैं।

जातियों के प्रतीक्षा के करने के लिए वातानुकूलित जगह बनाई गई है जहां वह इंतजार कर सकते हैं साथ ही एक फूड कोर्ट बनाया गया है जहां पर वह तरह तरह की चीजें जो वहां पर उपलब्ध होंगी वह खा सकेंगे जो पूरी तरीके से वातानुकूलित है साथ ही दो टर्मिनल बनाए गए हैं जहां पर यात्री अपनी बस का इंतजार कर सकते हैं साथ ही शौचालय का भी विशेष ध्यान रखा गया है कि कोई महिला या कोई पुरुष एक दूसरे के टॉयलेट का प्रयोग ना कर सके इसलिए वहां पर विशेष सैंपल के तौर पर पुरुष की तस्वीर और महिला की तस्वीर भी लगाई गई है यह पूरा काम शालीमार बिल्डर्स के द्वारा कराया जा रहा है साथ ही वहां पर पीवीआर भी बनेगा मल्टीप्लेक्स जैसा काम अभी निर्माणाधीन है जैसा काम अभी चल रहा है।

Comments (0)
Add Comment