लखनऊः CM योगी ने राजभवन किया सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी दी श्रद्धांजलि...
लखनऊः CM योगी ने राजभवन किया सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण

भारत के पहले गृह मंत्री व लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145 वीं जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है। इस दिन को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस (राष्ट्रीय एकता दिवस) के रूप में भी मनाया जाता है।

ये भी पढ़ें..8 साल की बच्ची के साथ दरिंद्रगी, विरोध करने पर मुंह में ठूंसा गन्ना

सीएम व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दी श्रद्धांजलि

इस मौके पर यूपी की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि । उनकी यह प्रतिमा उत्तर प्रदेश राजभवन में लगाई गई है। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ ही योगी सरकार के कई मंत्री तथा वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

Image

कई नेता थे मौजूद…

इससे पहले राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व पीएम योगी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा हजरतगंज स्थित जीपीओ पार्क में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ सीएम योगी , भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह सहित कई नेता व अधिकारी मौजूद रहे।

इस समारोह का आयोजन सरदार वल्लभ भाई पटेल स्मृति समारोह समिति ने किया था। जिसके संयोजक पूर्व मंत्री स्वर्गीय राम कुमार वर्मा थे।

ये भी पढ़ें..सिपाही की संग्दिध मौत, हेड कांस्टेबल व फॉलोअर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, SP ने किया निलंबित

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Comments (0)
Add Comment