लखनऊ — पूरा देश नव वर्ष 2018 (नए साल) के स्वागत के लिए जश्न मानाने के लिए तैयार है। राजधानी लखनऊ में भी हर साल की तरह इस साल भी हजरतगंज इलाके में लोगों का हुजूम सड़कों पर उमड़ेगा।
नए साल की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर 2017 एवं 01, जनवरी 2018 के अवसर पर हजरतगंज क्षेत्र एवं विभिन्न व्यापारिक संस्थानों, पार्क एवं क्लबों में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। जिसके कारण आवागमन काफी बढ़ जाता है। शहर की आवागमन सुव्यवस्थित यातायात संचालन,पार्किग, डायवर्जन व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। महानगर,गोमतीनगर, की ओर से आने वाला यातायात सिकन्दरबाग चौराहे से सहारागंज माल व चिरैयाझील तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा।
यह यातायात सप्रू मार्ग तिराहे से दाहिने डनलप तिराहे से दाहिने सहारागंज तिराहा होते हुए सहारागंज माल पार्किग तक जा सकेगा। सहारागंज तिराहे से कोई भी यातायात डनलप तिराहे, एसएसपी आवास,सप्रू मार्ग तिराहे की ओर की ओर नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यातायात सिकन्दरबाग चौराहे से दाहिने मुड़कर सप्रू मार्ग होकर अपने गतंव्य को जा सकेगा। डनलप तिराहे, एसएसपी आवास सेे कोई भी यातायात सेण्ट फ्रांसिस,बैक आफ इण्डिया, अलका तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यातायात सहारागंज, सप्रू मार्ग होकर अपने गतंव्य स्थान को जा सकेगा। हजरतगंज चौराहे से कोई भी यातायात अलका या मेफेयर होते हुए परिवर्तन चौक की तरफ नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यह यातायात सप्रू मार्ग तिराहे बाये डनलप तिराहा सहारागंज तिराहा से बाये चिरैयाझील, सकंल्प वाटिका होकर जा सकेगा।
केवल मल्टीलेबल पार्किग हजरतगंज जाने वाले वाहन मल्टीलेबल पार्किग इनगेट से मल्टीलेबल पार्किग तक ही जा सकेगा। चारबाग से हजरतगंज होेते हुए परिवर्तन चौक की तरफ जाने वाला यातायात हुसैनगंज चौराहे से वाये ओडियन सिनेमा (डा0सूजा रोड) कैसरबाग होते हुए अपने गतंव्य की ओर जा सकेगा। अलीगंज, कैसरबाग से परिवर्तन चौक होकर आने वाला कोई भी यातायात हिन्दी संस्थान तिराहे के आगे मेफेयर, हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात स्टेडियम तिराहे से बायें मुड़कर चिरैयाझील, संकल्प वाटिका, या सिकन्दरबाग होकर तथा दाहिने परिवर्तन चौक, बारादरी से कैसरबाग होकर अपने गतंव्य को जा सकेगा। लालबाग, कैपर रोड की ओर से बाल्मिकी तिराहे की ओर आने वाले वाहन बाल्मिकी तिराहे से दाहिने नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात, हिन्दी संस्थान से सीधे डीएम आवास, परिवर्तत चौक की ओर होकर अपने गतंव्य स्थान को जा सकेगा।
नवल किशोर रोड, लीला टाकिज तिराहे से कोई भी यातायात बैंक ऑफ इण्डिया तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आयकर भवन तिराहा, सेन्ट लारेन्स कालोनी होकर अपने गतंव्य की ओर जा सकेगा। लालबाग चौराहे से कोई भी यातायात मेफेेयर, अल्का तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कैपर रोड, कैपिटल तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। (नव वर्ष 2018) महानगर की तरफ से आने वाली रोडवेज,सिटी बसें सिकन्दर बाग, हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगी, बल्कि इन्हें संकल्प वाटिका तिराहे से बैकुण्ठधाम, गांधी सेतु, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगी।
फैजाबाद रोड़ की तरफ से कैसरबाग बस अड्डा आने-जाने वाली रोडवेज बसें सिकन्दरबाग, हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगी, बल्कि यह बसे पीएनटी (बालू अडडा) तिराहे से दाहिने बैकुण्ठ धाम तिराहा से बाये सकल्प वाटिका ओवर ब्रिज, लक्ष्मण मेला बन्धा चिरैयाझील, क्लार्क अवध तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगी। जीटीआई, गोमतीनगर की तरफ से आने वाली सिटी बसे गॉधी सेतु से सिकन्दरबाग, हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगी, बल्कि यह बसे गॉधी सेतु चौराहे से सीधे गोल्फ क्लब बन्दरियाबाग होकर अपने गतंव्य को जा सकेगी। चारबाग की तरफ से हजरतगंज की ओर आने वाली रोडवेज,सिटी बसें केकेसी से कुंअर जगदीश कैन्ट होकर या हुसैनगंज चौराहा से कैसरबाग या रायल होटल चौराहा से डीएसओ, होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगी।
अब्दुल हमीद चौराहा से एम.वी. क्लब, नेहरू चौराहा से होकर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा,बल्कि यह यातायात अटल रोड से गुरूद्वारा चौराहा कैण्ट होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। मल्टीलेबल पार्किंग हजरतगंज-तेलीबाग, कैन्ट, गोमतीनगर, की हजरतगंज कार्यक्रम में आने वाले वाहन हजरतगंज चौराहे से मल्टीलेबल इनगेट से दाहिने मुड़कर मल्टीलेबल पार्किग मे पार्क होगे व वापसी नवल किशोर स्थित आउट गेट से निकल कर अपने गतंव्य स्थान को जा सकेगा। (नव वर्ष 2018) मल्टीलेबल पार्किंग झण्डी वाला पार्क नगर निगम कार्यालय के सामने-अमीनाबाद, कैसरबाग, चारबाग,राजाजीपुरम से हजरतगंज कार्यक्रम में आने वाले वाहन कैपिटले तिराहा लबाग होकर इस पार्किंग में पार्क होगें।
मल्टीलेबल पार्किंग सरोजनीनायडू पार्क डीएम आवास के सामने- अलीगंज, व चौक से हजरतगंज कार्यक्रम में आने वाले वाहन सरोजनी नायडू पार्क मल्टीलेबल पार्किग में पार्क होगें।सहारागंज माल पार्किंग- इस माल में जाने वाले वाहन सप्रू मार्ग अथवा चिरैयाझील होकर ही पार्किंग में जा सकेगें। हजरतगंज चौराहे से अल्का, मेफेयर, लालबाग, हलवासिया, हिन्दी संस्थान तिराहे तक एवं अल्का तिराहे से बैंक आफ इण्डिया एवं डनलप तिराहे तक। सप्रूमार्ग तिराहे से डनलप तिराहे तक तथा डनलप तिराहे से सहारागंज तक। 31 दिसंबर 17 को नो इन्ट्री का समय रात्रि 11त्र00 बजे के स्थान पर दिनांक 01 जनवरी 18 की रात्रि 02त्र00 बजे से रहेगा। नो एंट्री के दौरान शहर के अन्दर कोई भी भारी वाहन (रोडवेजध् बसों को छोड़कर) प्रवेश नहीं कर सकेंगे। थाना गोमतीनगर, विभूतिखण्ड, गाजीपुर, मड़ियांव, विकास नगर, चौक, ठाकुरगंज, पारा, तालकटोरा, बंथरा, पीजीआई, मोहनलालगंज, गोसाईगंज, कैण्ट, चिनहट, आशियाना, आलमबाग, इन्दिरानगर से डियूटी लगावाकर सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी यह सुनिश्चित करेगें.