लखनऊ– राजधानी के बर्लिंगटन चौराहे पर गोमती नगर डिपो की 12 नंबर महानगर बस ने चारबाग जाते समय बर्लिंगटन चौराहे पर 5 लोगों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
लखनऊ के हुसैनगंज के व्यस्ततम बर्लिंग्टन चौराहा पर गुरुवार रात बाराबंकी से चारबाग जा रही एक सिटी बस का ब्रेक फेल हो गया। जिसके बाद बेकाबू बस ने सड़क पर खड़ी कार और सामने से आ रही स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे कार ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई । बेकाबू बस की चपेट में आकर पैदल खड़े लोग भी घायल हो गए। कार ड्राइवर सहित पैदल खडे 2 लोगों की भी मौत हो गई। इस दुर्घटना में 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
यह हादसा हादसा रात करीब नौ बजे हुआ। हादसे के बाद दहशत से बस की सवारियां खिड़कियों से कूदकर भागीं। वहीं हादसे से भड़के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। चौराहे पर करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। तोड़फोड़ के चलते मौके पर आसपास के थानों की फोर्स , सीओ हजरतगंज के साथ एसपी पूर्वी भी मौके पर बुलाए गए। हुसैनगंज व कैसरबाग पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। हादसे में लखीमपुर निवासी 27 साल के शोभित और लालबाग निवासी 57 साल के हामिद हुसैन वारसी की मौत हो गई। फिलहाल बस चालक राजू को हिरासत में लिया गया है। दूसरी तरफ कयास लगाए जा रहे हैं कि बस ड्राइवर ने शराब पी रखी थी ।