अतिक्रमण पर लखनऊ व्यापार मंडल का कड़ा रुख

लखनऊ– जाम से जूझ रही राजधानी पर लखनऊ व्यापार मंडल ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कड़ा रुख अपनाया। वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्र का कहना है कि रोड के ऊपर खड़े अनाधिकृत रूप से लोडिंग अनलोडिंग डाला ,तांगा एवं व्यापारियों द्वारा नालियों के बाहर माल लगाए रहते है

जिससे आम जन मानस को काफी दिक्कतें उत्पन्न होती है। जिस पर पुलिस कोई कार्यवाई नही करती है। जबकि व्यापार मंडल ने पुलिस को आश्वासन दिया है कि इस करवाई में लखनऊ व्यापार मंडल पुलिस के साथ है। अधिकतर रकाब गंज,शास्त्री नगर ढाल, पांडेय गंज,नेहरू क्रास तिराहा,सिटी स्टेशन तिराहा,सहित कई अन्य स्थानों पर अतिकरण के कारण जाम की समस्या बनी रहती है। जिसपर लखनऊ व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को पत्र लिखकर करवाई करने की मांग की है।

Comments (0)
Add Comment