लखनऊः चुनाव से पहले ओमेक्स सिटी में पकड़ा गया 3 करोड़ रुपये का कालाधन

लखनऊ — लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही पुलिस के हत्थे कालाधन चढ़ने लगा है। पिछले दिनों राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने पांच करोड़ रूपये बरामद किये थे।

वहीं आज गोसाईगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने ओमेक्स सिटी के एक फ्लैट से करीब 3 करोड़ रुपये बरामद किये है। बजाया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है और उनके पास से असलहे भी मिले है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति खुद को व्यापारी बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को गोसाईगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ओमेक्स सिटी के एक फ्लैट में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने करीब 3 करोड़ रुपये बरामद किए। यह कालाधन ओमेक्स सिटी के फ्लैट नंबर 110 से बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि कालाधन बेड के नीचे छुपाकर रखा गया था। पुलिस ने मौके से कुल आठ लोगों को हिरासत में लिया है। 

इसके अलावा के पुलिस को पकड़े गए व्यक्तियों के पास से असलहे भी मिले हैं। सभी युवक सुल्तानपुर के रहने वाले बताये जा रहे हैं। हिरासत में लिए गए लोगो से अहमामऊ चौकी में पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है।

(रिपोर्ट-सुजीत शर्मा,लखनऊ)

Comments (0)
Add Comment