लखनऊ — राजधानी लखनऊ के आशियाना में खज़ाना मार्केट के सामने अनेक वर्षों से विवादित भूमि पर तिर्वा से भाजपा विधायक कैलाश राजपूत खनन कर काम करवा रहे हैं । इसी ज़मीन के खसरा नम्बर 156 , 157 , 158 भदरुख पर विजय कुमार बंसल अपना बताते हैं और इसके लिए वो अपने तमाम कागज़ात लेकर आज अपने अधिवक्ता संग काम रुकवाने पहुँचे ।
मौके पर पहुँचे विधायक कैलाश राजपूत ने थाने के अंदर ही पीड़ित को धमकाया और काम नहीं रोकने की बात की । विधायक ने ज़मीन पर अपना दावा जताते हुए अपने कागज़ को सही बताया जबकि पीड़ित क़ा कहना है कि उक्त ज़मीन भदरुख में आती है जबकि विधायक जो कागज़ दिखा रहे हैं वो किला मोहम्मदी में आता है ।
गौरतबल है कि आशियाना में वर्षो से विवादित चल रही खज़ाना मार्किट के सामने की ज़मीन पर हो रहे निर्माण एक बार फिर चर्चा में है । इस जमीन को लेकर अनेक लोग अपना अपना दावा करते रहे हैं जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त ज़मीन झील की है जिसे पहले भी अवैध रूप से अनेक लोगो ने फर्जी तरह से कब्ज़ा कर लिया और अनेक बड़े निर्माण कर लिए ।
सोमवार को भी झील की ज़मीन पर फर्जी तरह से एलडीए , नगर निगम और तहसील कर्मियों की मिलीभगत से ज़मीन अवैध तरीके से आवंटित की जा रही है । पीड़ित का कहना है उन्होंने हर सक्षम दरवाजे को खटकाया लेकिन कहीं भी उनको न्याय नहीं मिला यहां तक कि एलडीए , तहसील में उनको कोई सुनने को तैयार नहीं है और क्योकि मामला सत्ता पक्ष के विधायक से जुड़ा है अतः कोई भी कुछ भी करने को।तैयार नहीं है ।
इस विषय में जब आशियाना थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को एसडीएम के पास जाने की सलाह दी है और यदि कोई पक्ष तहरीर देगा तो कार्रवाही की जायेगी ।खुद को भाजपा विधायक का भाई बताने वाले दिनेश लोधी ने फ़ोन पर बताया कि उनको ज़मीन एलडीए ने दी है और नक्शा भी पास किया है इसलिए वो काम करवा रहे हैं ।
जबकि जब उनसे खनन के आदेश की कॉपी माँगी गयी तो उन्होंने दिखाने से इनकार कर दिया ।पीड़ित ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाते हुए कहा है कि उनको व उनके परिवार को धमकी दी जा रही है और मदद की उनको बहुत जरूरत है । आता है ।